इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में ओला इलेक्ट्रिक के अलावा Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी डिमांड में तेजी देखने को मिला है। ऐसे में इस कम्पनी ने विदेशो में भी अपना कारोबार बढ़ाने के लिए काफी जोड लगा रही है।
Ather Energy एक भारतीय ईवी इंडस्ट्री की स्टार्टअप कंपनी ने जिसने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय आउटलेट (Experience Center) नेपाल के काठमांडू में खोला है। एथर एनर्जी नेपाल की वैद्य एनर्जी (Vaidya Energy) के साथ मिलकर पुरे नेपाल में कारोबार चलाएगी ऐसा कंपनी का कहना है।
कंपनी का आगे का क्या है प्लान
कंपनी ने यह जानकारी दी है कि इन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एक्सपीरियंस सेंटर नेपाल के काठमांडू में वैद्य एनर्जी (Vaidya Energy) के साथ मिलकर मिलकर ओपन किया है जहा पर कंपनी अपने मॉडल 450X को सेल करने वाले है। साथ में कंपनी ने यह भी बताया है की वैद्य एनर्जी न केवल एथर एनर्जी के स्कूटर की बिक्री और सर्विसिंग में मदद करेगी, बल्कि देश भर में एथर ग्रिड चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में भी भूमिका निभाएगी।
Ather Energy के चीफ बिज़नेस अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार वैसा ही है जैसा 5-6 साल पहले पेट्रोल वाले दोपहिया वाहन का था, अब नेपाल में भी वैसा ही है। जैसा कि हमने पिछले अनुभव से देखा है, बाजार में मांग बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका उच्च गुणवत्ता और हाई परफॉरमेंस वाले वाहनों को बाजार में लॉन्च करना है।
Ather 450 X Electric Scooter
कम्पनी का यह मॉडल एक प्रीमियम माडल में से एक है। इसमें 3.7 kWh और 2.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो 26 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कम्पनी की ओर से इसके बैटरी पर 2 साल की वारंटी और स्कूटर पर 3 साल की वारंटी दे रही है। यह सिंगल चार्ज पर 146 किलोमीटर देने में सक्षम है।
इसके साथ कंपनी अपने इस एक्सपीरियंस सेंटर के साथ पूरे नेपाल देश में अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए कंपनी का प्लान यह भी है कि वहां के छोटे-छोटे एजेंसियों से हाथ मिलाकर अपने बिजनेस को बढ़ाया जा सके।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |