जब भी स्कूटर लेने की बात आती है तो हर कोई चाहता है कि कम कीमत उसे बेस्ट डील मिल जाए.

मार्केट में लगातार लॉन्च हो रहे स्कूटर्स के बीच अपने लिए सबसे सस्ता और बेस्ट चुनना अक्सर मुश्किल हो सकता है.

यहां हम आपको ऐसे ही कुछ स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं. इनकी कीमत 45,000 रुपये से शुरू होती है.

एवन ई स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये से शुरू होती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किमी/चार्ज रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 24 किमी/घंटा है.

बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की रेंज दे सकता है.

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश स्कूटर की कीमत 46,640 रुपये से शुरू होती है और 59,640 रुपये तक जाती है.

अवान ट्रेंड ई की कीमत 56,900 रुपये से शुरू होती है. ये स्कूटर दो वेरिएंट्स- सिंगल-बैटरी पैक और डबल-बैटरी में खरीदा जा सकता है.

स ई स्कूटर में सिंगल-बैटरी पावर्ड वेरिएंट की रेंज 60 किमी है जबकि डबल-बैटरी पावर्ड वेरिएंट की रेंज 110 किमी तक है.