जिस तरीके से आज के वर्तमान समय में पूरी दुनिया काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन की ओर बढ़ती जा रही है। उसके अनुसार आने वाले वक्त में आपको ज्यादातर इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहन ही नजर आएंगे। इलेक्ट्रिक वाहन एकमात्र ऐसा विकल्प है जिसके जरिए हम पूरी दुनिया से कार्बन उत्सर्जन को काफी हद तक कम कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर कार्बन का उत्सर्जन पेट्रोल और डीजल से चलने वाली वाहनों के कारण ही होती है। अगर इन वाहनों के स्थान पर इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों को ला दिया जाए तो कार्बन के उत्सर्जन में काफी हद तक कमी आएगी।
रेंज को लेकर है कई समस्या
इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे बड़ी समस्या उसमें मिलने वाली रेंज को लेकर के आती है। क्योंकि अभी के वर्तमान समय में कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन ऐसे मौजूद नहीं है जो सिंगल चार्ज पर 1000 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो। लेकिन अब यह सपना सच होने के करीब है। क्योंकि हाल ही में भारतीय इंस्टिट्यूट आईआईटी बॉम्बे के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे बैटरी की खोज की है, जिसके जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है। इस खोज किए गए यह बैटरी लीथियम सल्फर की बैटरी होने वाली है। जिसे रिसाइकल किया गया लीथियम की मदत से भी बनाया जा सकता है।
इस बैटरी के जरिए मिल सकेगी 1500 किलोमीटर की रेंज
खोजे गए इस बैटरी की क्षमता का जब परीक्षण किया गया तो यह पता चला कि यह सिंगल चार्ज पर आसानी से 1500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो सकेगी। इतना ही नहीं आपको जानकार यह हैरानी होगी कि इस बैटरी का इस्तेमाल ड्रोन इलेक्ट्रिक कार में भी किया जाएगा। जिसके जरिया हमें ट्रैफिक जैसे समस्याओं से छुटकारा मिल सकती है। अब इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जैसे ही इस बैटरी को पूरी तरीके से बना लिया जाएगा। तो पूरी दुनिया की इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य बदल जाएगा। इसे देखकर ऐसा लगता है कि सपना अब सच होने वाला है।
सस्ता के साथ आकार में होगा छोटा
वही बताते चले कि खोजी गई इस लिथियम सल्फर बैटरी का आकर छोटा होने के बावजूद ज्यादा ताकतवर होगा। इतना ही नहीं कीमत के मामले में भी यह मार्केट में मौजूद लिथियम आयन की बैटरी से ज्यादा सस्ते होने वाली है। जैसा कि आपको पता है कि भारत में हाल ही में जम्मू कश्मीर में लिथियम आयन का एक बहुत बड़ा भंडार मिला है। यह भारत के आने वाले भविष्य के लिए बहुत बड़ा पूंजी के रूप में काम आएगा। वही इसे देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले वक्त में भारत लिथियम का निर्यातक देश के रूप में भी सामने आ सकती है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |