Ather scooter 24k discount december: दिसंबर के महीने में स्टॉक हटाओ सेल की तहत 24000 रुपए का बंपर डिस्काउंट Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर मिल रहा है। यदि आप भी नए साल पर इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका हाथ से बिल्कुल भी न जाने दे। Ather कंपनी की तरफ से 24000 रुपए का यह डिस्काउंट सिर्फ दिसंबर महीने तक ही वैलिड है। कंपनी किस प्रकार से यह डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर कर रही है आइए इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानते हैं।
Ather स्कूटी पर 24000 रुपए का मिल रहा डिस्काउंट
अभी के समय में इधर अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है। तो नहीं प्रीमियम सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इनमें से एक मॉडल है Ather 450X और दूसरा Ather 450 S. इन दोनों स्कूटर पर कंपनी इलेक्ट्रीफिइंग” डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस डिस्काउंट में कैशबैक डिस्काउंट कॉर्पोरेट बेनिफिट फॉर इंटरेस्टिंग सेविंग emi प्लान भी शामिल है।
जानें कैसे मिलेगा यह डिस्काउंट
यदि आप दिसंबर महीने में Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम से खरीदते हैं तो आपको ₹24,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें ₹5000 का कैश डिस्काउंट ₹1500 का कॉर्पोरेट बेनिफिट ऑफर शामिल है यह केवल चुनिंदा कंपनियों के लिए ही है। इसके अलावा ₹12000 की कैश सेविंग और ₹10000 तक के फायदे आपको क्रेडिट कार्ड पर मिलेंगे।
वहीं दूसरी तरफ इन स्कूटर पर आपको ₹7000 का एक्सटेंड बैटरी वारंटी कंप्लीमेंट्री ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके तहत आपको Ather 450 S स्कूटर में 3 साल और 30,000 km की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी और Ather 450X में 6 साल और 60,000 km की वारंटी मिलती है। दोनों ही स्कूटर अत्याधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद है।
सबकी बोलती बंद! जबरदस्त माइलेज के साथ आ रही Maruti हाइब्रिड कार..
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |