इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर के अभी के वक्त में सबसे बड़ी समस्या उसे चार्ज करने का है। क्योंकि ज्यादातर इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहनों की रेंज एवरेज होती है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहन के जरिए लंबे सफर तय करने से पहले कई बार सोचते हैं। क्योंकि अगर वह लंबी सफर पर निकलेंगे तो आधे रास्ते में ही उनके बैटरी खत्म हो जाएगी और इलेक्ट्रिक वाहन बंद हो जाएंगे। ऐसे में लंबी सफर तय करने में कई सारे समस्याएं देखने को मिलती है। लेकिन यूपी के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जिससे अब यूपी के लोग इलेक्ट्रिक वाहन के जरिए लंबे सफर आसानी से तय कर सकेंगे। कैसे जानते हैं इसके बारे में और भी विस्तार से।
यूपी के चार बड़े एक्सप्रेस वे पर चार्जिंग स्टेशन
जैसा कि आप सभी को पता है भारत सरकार द्वारा यूपी में कई बड़े एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही वहां पर पहले से ही कई बड़ी-बड़ी एक्सप्रेसवे मौजूद है। ऐसे में वहां के लोगों द्वारा ज्यादातर सफर एक्सप्रेस वे के जरिए ही किया जाता है। इसके वजह से यूपी सरकार द्वारा एक्सप्रेसवे पर कई सारे चार्जिंग स्टेशन स्थापना करने के बारे में विचार किए जा रहे हैं।
अगर ऐसा होता है तो चार्जिंग जैसे समस्याएं बहुत ही कम देखने को मिलेगी। वहीं लोगों का इलेक्ट्रिक वाहन की ओर झुकाओ भी बढ़ेगा। क्योंकि जब चार्जिंग की समस्याएं खत्म हो जाएगी तो लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन लेने से पहले किसी भी प्रकार का समस्या का सामना ही नहीं करना पड़ेगा।
लगाए जायेंगे 26 से अधिक चार्जिंग स्टेशन
यूपी सरकार व भारत सरकार दोनों मिलकर के इस चार्जिंग स्टेशन को डेवलप करने की ओर बढ़ चुके हैं। जिसके अंतर्गत यूपी के चार एक्सप्रेसवे के किनारे लगभग 26 से अधिक पब्लिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन सभी स्टेशन पर आपको टू व्हीलर, थ्री व्हीलर से लेकर के फोर व्हीलर तक के इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज किये जायेंगे। इतना ही नहीं हर एक चार्जिंग स्टेशन पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी। जिसके जरिए बहुत ही कम समय में इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करके छोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग फैसिलिटी होने के कारण कम समय में कई सारे वाहनों को चार्ज किये जा सकेंगे।
इससे बढ़ेगा इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज
वही देखा जाए तो राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे यह कदम बहुत ही सराहनीय है। क्योंकि इससे लोगों का इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति झुकाव बढ़ेगा। साथ ही लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल किए जाएंगे। इससे पेट्रोल और डीजल से होने वाले प्रदूषण पर भी रोक लगाया जाएगा। तो देखा जाए तो हर एक क्षेत्र में इससे हमें बेनिफिट देखने को मिल रहा है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |