ओला इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में दिन प्रतिदिन काफी तेजी से मार्केट में अपने आप का फैलाव कर रही है। जहां पर आपको ज्यादातर ओला के ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केट में अब तक के सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करने का रिकॉर्ड ओला के नाम है।
ऐसे में ओला द्वारा देखा जाए तो मार्केट के लगभग आधे हिस्से को खुद कैप्चर की हुई है। ऐसे में इसके मार्केट को कम करना बेहद ही जरूरी है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में काइनेटिक एनर्जी ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा है। जो शायद कंपनी को लगता है कि ओला को टक्कर देने में यह सक्षम हो सकेगा।
प्राइसिंग रेंज में ओला से शानदार
काइनेटिक एनर्जी द्वारा लांच किया गया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत पर बेहद ही ध्यान दिया गया है। क्योंकि ज्यादातर मार्केट में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी महंगे आते हैं। ऐसे में वैसे लोग जिनके पास बजट की थोड़ी कमी होती है वह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले कई बार विचार विमर्श करते हैं और अंततः लेने से इनकार कर देते हैं।
ऐसे में काइनेटिक एनर्जी द्वारा लाई जा रही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल का नाम Kinetic Zullu इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। जिसकी कीमत की बात की जाए तो करीब ₹94,780 कि एक्स शोरूम कीमत के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा गया है। ताकि बजट के कारण कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से वंचित न रह जाए।
रेंज का है काफी खाश ख्याल
जब भी हम इलेक्ट्रिक से चलने वाले कोई भी वाहन खरीदने हैं, तो हमारा सबसे पहले ध्यान उसमें मिलने वाली रेंज की ओर जाती है। तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली रेंज की बात करें तो इसमें आपको सिंगल चार्ज पर करीब 117 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है।
जो कि इसमें दिया जा रहे 3.76kwh की लिथियम आयन के कैपेसिटी वाली बैटरी पैक के जरिए संभव हो पाती है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक मजबूत पावर देने के लिए कंपनी की ओर से बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट करके परफेक्ट पावर दिया गया है।
Ather प्रीमियम स्कूटर चलाने में कितना आता है महीने का खर्चा?
ओला को करेगी काउंटर
काइनेटिक एनर्जी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास करके ओला द्वारा कैप्चर किए गए मार्केट पर अपना वर्चस्व बढ़ाना है। इसलिए कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर रेंज, बेहतर डिजाइनिंग और कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें कुछ फीचर्स LED हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ऑटो कट चार्जर, साइड स्टैंड सेंसर, नेविगेशन और कई सारी फीचर्स देखने को मिलती है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |