आज के इस आर्टिकल का माध्यम से टॉप बेस्ट स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जो महिलाओं और लड़कियों के लिए काफी बेस्ट है। यह सभी स्कूटर डिजाइनर फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है। साथ में यह काफी हल्का और अट्रैक्टिव होने के कारण लड़की और महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है।
आज हर तबके के महिला और लड़कियां छोटे-मोटे कामकाज या फिर स्कूल कॉलेज जाने आने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रही है। आईए जानते हैं टॉप बेस्ट स्कूटर के बारे में जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध है
Top Best Scooter In India
TVS जुपिटर
टीवीएस कंपनी के द्वारा लांच यह स्कूटर महिलाओ और लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है। इसमें 109.7 ccbs6-2.0 इंजन दिया है जो काफी अच्छी पावर जनरेट करता है। वही कम्पनी इस स्कूटर को 6 वेरिएंट के साथ और 16 अलग अलग रंगो में उपलध करवा रखा है। इसकी बेस मॉडल की कीमत भी करीब 73340 रु शुरू होती है।
Yamah RayZR 125
इस स्कूटर को कंपनी ने खास कर महिलाओं के लिए ही लॉन्च किया है जिसमे कई सारे अट्रैक्टिव फीचर्स को भी जोड़ा है।इसमें 125ccbs6 इंजन दिया गया है जिससे इसमें हाई परफार्मिंग स्पीड मिलती है। अगर कीमत की बात करे तो इसकी टॉप मॉडल की कीमत 94830 रु है। यह स्कूटर मात्र 0 से 60 kmph की रफ्तार मात्र 7.6 सेकंड में पकड़ सकता है।
Hero Pleasure +
कंपनी के इस इस स्कूटर की टू व्हीलर मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। इसका इंजन 110.9cc का आता है । इसके रियर और फ्रंट कंबाइंड की सुविधा दी गई है। वही इसमें 4.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दिया गया है। कम्पनी ने स्कूटी की शुरुक्ति कीमत 74,958 रुपए रखी है। इसका कूल वजन 104 किलोग्राम का है।