ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रो कर रही है। ऐसे में स्पोर्ट्स और एडवेंटरस बाइक बनाने वाले कंपनी Ducati ने इस साल 2024 में कूल 8 मॉडल को पेश करने के बारे में बात कर रही है।
कम्पनी का कहना है कि साल 2024 के अंत तक घरेलू बाजार में अपने 8 मॉडल को लॉन्च करने वाली है। ये सभी मॉडल एक एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैश होगी। इसके अलावा इस साल कंपनी भारत में अपने दो नए शोरूम भी विचार कर रही है।
इन मॉडल को किया जाना है लॉन्च
वैसे कम्पनी जिसे मॉडल को लॉन्च के बारे में बात कर रही है उसमे मल्टीस्ट्राडा वी4 आरएस, डेजर्टएक्स रैली, पैनिगेल वी4 रेसिंग रेप्लिका 2023, डायवेल फॉर बेंटले, मॉन्स्टर 30° एनिवर्सारियो, पैनिगेल वी4 एसपी2 30° एनिवर्सारियो 916 जिसे डुकाटी वर्ल्ड प्रीमियर 2024 में अनवील्ड किया जा चुका है। नयी स्ट्रीटफाइटर V4S 2023 को भी पिछली साल ग्लोबल लेवल पर अनवील किया गया था।
काफी जल्द इसके लॉन्च को लेकर मिलेगी जानकारी
कम्पनी ने यह बताए है की इन सभी मॉडल को कीमत और लॉन्च डेट काफी जल्द लोगो के सामने अनवील किया जाना है। ऐसे में अगर किसी को यह जानना है कि इसे कब तक लॉन्च किया जायेगा तो यह सभी जानकारी कंपनी की भारत की वेबसाइट पर जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध हो जाएंगे।
युवाओं की करता है अपनी ओर आकर्षित
वैसे Ducati कम्पनी यह बाइक खासकर यंगस्टर्स को अपनी ओर काफी तेजी से आकर्षित करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लुक और डिजाइन को लेकर इसे पर हर युवा फिदा है। कम्पनी ने यह भी बताया हैं कि बुकिंग के लिए दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद में कंपनी के सभी डीलरशिप पर की जा सकती है।
इन सभी बाइक्स से होगा सीधा मुकाबला
वैसे कम्पनी के इस मॉडल्स को लॉन्च के बाद मार्केट में मौजूद कावासाकी निंजा, सुजुकी हायाबुसा, अप्रीलिया, हार्ले डेविडसन, बीएमडब्ल्यू और होंडा जैसे बाइक्स से होना तय है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |