मार्केट में बहुत सारे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोजूद हैं ऐसे में Best इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को Select करना बड़ा ही कठिन काम है
इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने उन व्हीकल की लिस्ट जारी की है जो पिछले महीने सबसे ज्यादा बिके हैं।
इस लिस्ट की मदद से आप अपने लिए बेहतर e-scooter सिलेक्ट कर पाएंगे।
2022 के पहले 6 महीने के आंकड़ों को देखकर ये पता चलता है कि ओकिनावा के सामने दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां फेल हो गईं।
ओकिनावा ने इस दौरान 47,121 ई-व्हीकल बेचे और उसका मार्केट शेयर 19.58% रहा।
कभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की नंबर वन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उसने 44,084 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 18.31% रहा
इसके बाद नंबर आता है ओल इलेक्ट्रिक का। इस दौरान ओला ने 41,994 ई-स्कूटर बेचे और उसका मार्केट शेयर 17.45% रहा।
टॉप-5 में दो अन्य कंपनियां एम्पेयर और एथर एनर्जी शामिल हैं।
चौंकाने वाली बात ये है प्योर ईवी टॉप-5 में शामिल नहीं है।