मार्केट में बहुत सारे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोजूद हैं ऐसे में Best इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को Select करना बड़ा ही कठिन काम है

Flight Path

इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने उन व्हीकल की लिस्ट जारी की है जो पिछले महीने सबसे ज्यादा बिके हैं।

Flight Path

इस लिस्ट की मदद से आप अपने लिए बेहतर e-scooter सिलेक्ट कर पाएंगे।

Flight Path

2022 के पहले 6 महीने के आंकड़ों को देखकर ये पता चलता है कि ओकिनावा के सामने दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां फेल हो गईं।

Flight Path

ओकिनावा ने इस दौरान 47,121 ई-व्हीकल बेचे और उसका मार्केट शेयर 19.58% रहा।

Flight Path

कभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की नंबर वन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उसने 44,084 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 18.31% रहा

Flight Path

इसके बाद नंबर आता है ओल इलेक्ट्रिक का। इस दौरान ओला ने 41,994 ई-स्कूटर बेचे और उसका मार्केट शेयर 17.45% रहा।

Flight Path

टॉप-5 में दो अन्य कंपनियां एम्पेयर और एथर एनर्जी शामिल हैं।

Flight Path

चौंकाने वाली बात ये है प्योर ईवी टॉप-5 में शामिल नहीं है।

Flight Path