भारत अपने नए दौर में धीरे-धीरे प्रवेश कर रहा हैं. लोग पहले पेट्रोल से चलने वाले व्हीकल को ही पसंद करते थे लेकीन अब इक्कीसवीं शताब्दी के चोबीस्वे पड़ाव में लोग तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल के और बढ़ते जा रहे हैं. इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है की इसकी बैटरी को चार्ज करने में पेट्रोल से बहुत कम खर्च आता हैं. सभी कंपनियां अभी इस बढ़ती हुईं क्रेज को बाप गई है और नए नए इलेक्रिक मॉडल लॉन्च कर रही हैं. चाहे वह टू व्हीलर सेगमेंट हो या फिर फोर व्हीलर सेगमेंट हो। आइए आज जानेंगे हम इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet pony के बारे में –
Evolet pony
यह एक इलैक्ट्रिक स्कूटर हैं जो प्रति किलो मीटर दस पैसे के खर्च पर चलती हैं। हम आज इस स्कूटर की कीमत, नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के बारे में जानेंगे-
Evolet pony price and bettery
कम्पनी ने इसके इलैक्ट्रिक बैटरी पैक में लिथियम आयन बैटरी का इस्तमाल किया हैं, जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित हैं, इसके साथ 250 वॉट पॉवर वाली इलैक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं।
कंपनी का यह कहना है की इस इलैक्ट्रिक स्कूटर के साथ मिलने वाला चार्जर इस बैटरी को फुल चार्ज करने में तीन से चार घंटे का समय लेता हैं. और कंपनी इसके बैटरी में तीन साल की वारंटी और व्हीकल में एक साल छः महीने की वारंटी देती हैं।
राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड
इस इलैक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर कम्पनी दावा करती है की यह सिंगल चार्ज में 80 से 100 km तक का राइडिंग रेंज देती हैं. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 25 km प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती हैं जो दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल की तुलना में कम हैं।
फीचर्स
पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, digital trip meter , ओडोमीटर मोबाइल,एप्लीकेशन, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, ई बीएस एलईडी हेड लाईट और टेल लाईट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे बेहतरी फीचर्स दिए गए हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट व्हील में और रियर व्हील दोनो में डिस्क ब्रेक मिलता है, जिसके साथ एबीएस को जोड़ा गया हैं. और इसके साथ सस्पेंशन सिस्टम में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर की तरफ डुअल शॉक विद डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया गया हैं।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |