किआ विश्वसनीय और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल ब्रांड है। यही नहीं भारत में किआ की गाड़ियां बहुत लोकप्रिय हैं, यह कंपनी शुरूआत से ही स्टाइलिश लुक और जबरदस्त फीचर वाली गाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। बदलते वक्त के साथ भारत में suv का ट्रेंड बढ़ा है ऐसे में इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए किआ ने भी अपनी इलेक्ट्रिक suv लॉन्च करने का फैसला लिया है.
अगर बात करें इसे एसयूवी की तो यह थ्री रौ इलेक्ट्रिक SUV होगी। अगर बात करें इस गाड़ी की तो इसका नाम किआ EV9 है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक SUV खरीदने का प्लान कर रहे है जो स्टाइलिश और मॉडर्न हो तो EV9 बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है आइए जानते है कैसे ?
किआ के फीचर है कुछ इस प्रकार :
किआ EV9 का डिजाइन बहुत ही अलग और यूनीक है। इस कार में आपको रुग्गदनेस और स्लीकनेस्स का मिश्रण देखने को मिलेगा। इस कार में 0.28 का ड्रैग केफीसिएंट डिया जाता है। इस कार में 21 इंच व्हील, मैट फिनिश कलर, आटोमेटिक फ्लश डोर हैंडल जैसे कई सारे फीचर्स भी दिए गए है। इस कार में LED प्रोजेक्शन हेडलाइट और टेल लाइट भी दी गयी है।
यह पढ़ें: बेहद सस्ता ऑफर! मात्र 20,000 में मिल रहा लड़कियों की फेवरेट इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहाँ से खरीदें…
EV9 में है पावरफुल परफॉरमेंस :
किआ EV9 ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जो बहुत ही पावरफुल है। इस SUV में दो तरह के बैटरी विकल्प दिए गए है, इस कार में 77.4 kwh और 99.8 kwh का बैटरी दिया गया है। इस कार में RWD और AWD विकल्प देखने को मिलेंगे। अगर बात करें इसकी चार्जिंग की तो यह मात्र 24 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
यह पढ़ें: EV Vs Petrol Car: जानें कौन सी कार खरीदना आपके लिए सही रहेगा, सारे कन्फ्यूजन करें दूर…
कीमत है इस प्रकार :
जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है की किआ EV9 का भारत में टेस्टिंग हो रहा है और बहुत जल्द यह भारत में लॉन्च होगी। अगर बात करें इसकी शुरुआती कीमत की तो कंपनी की ओर से हालांकि कोई घोषणा नहीं की गयी है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे है की यह 80 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगी जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में एक परिवर्तन लाएगा।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 528Km रेंज के साथ लांच हुआ KIA का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, सस्ते EMI में खरीदें