मात्र 210 रुपये में महीने भर तक डेली 100 किमी चलेगी ये ई-बाइक, कीमत 50 हजार से भी कम

मोटोवोल्ट मोबिलिटी भारतीय बाजार में स्टाइलिश ई-बाइक्स की पेशकश करता है जो कि खासतौर पर युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ सकती है।

URBN e-Bike की कीमत 49,999 रुपये से लेकर 54,999 रुपये है।

URBN e-Bike  में बीएलडीसी मोटर दी गई है जो कि 35-40 Nm का टॉर्क जनेरट करती है।

इस ई-बाइक में 16Ah और 20Ah कैपेसिटी वाली Li-ion बैटरी दी गई है।

यह एक बार चार्ज होकर 120km की दूरी तय कर सकती है।

URBN e-Bike की लंबाई 1700mm, चौड़ाई 645mm, ऊंचाई 1010mm और लंबाई 40 किलो है।

यह ई-बाइक सिर्फ 10 सेकेंड में 25 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।

इस ई-बाइक में फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।