अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla ह्युमनॉइड रोबोट्स और पूरी तरह सेल्फ-ड्राइविंग वाली कारें बनाने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है।
इस बारे में शुक्रवार को कंपनी के दूसरे AI डे पर अधिक जानकारी दी जाएगी।
कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव Elon Musk ने Tesla Bot के बारे में पहले AI डे पर जानकारी दी थी।
यह एक ह्युमनॉइड रोबोट है जिसे Optimus का कोड दिया गया है।
एक डमी को Optimus की ड्रेस पहनाकर यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि यह कैसा दिख सकता है।
फैक्टरियों में काम करने के लिए इसके व्हील वाले मॉडल बनाने की योजना है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करने वाले इस तरह के रोबोट्स से वर्कर्स के लिए फैक्टरियों में रोजगार कम हो सकता है।
मस्क अपनी स्पेसक्राफ्ट से जुड़ी कंपनी SpaceX के इवेंट्स को भी इसी तरह दिखाते हैं।