महिंद्रा जल्द ही अपनी एक मिनी इलेक्ट्रिक कार Mahindra Atom को भारतीय बाजार में लाने जा रही है.
महिंद्रा एटम के कुल चार वेरिएंट K1, K2, K3 और K4 में लाई जाने की उम्मीद है.
इसके K1 और K2 वेरिएंट में 7.4 kWh, 144 Ah बैटरी पैक दिया जाएगा.
Atom K3 और K4 में 11.1 kWh, 216 Ah बैटरी पैक मिलने की संभावना है.
जहां K1 और K2 के लिए फुल चार्ज रेंज लगभग 80 किमी होगी,
वहीं K3 और K4 के लिए यह रेंज 100 किमी रहने की उम्मीद है.