By: Ecovahan
मोटरसाइकिल के दीवानों के लिए स्पीड हमेशा से ही जुनून रही है.
ऐसी ही दुनिया की कुछ फास्टेस्ट बाइक्स की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं.
दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली बाइक की कीमत 35 करोड़ रुपये है. इस बाइक का नाम Dodge Tomahawk है.
Ducati Panigale 1299 इसकी गिनती सबसे महंगी बाइक्स में होती है. कीमत हमारे देश में 1.12 करोड़ रुपये है.
BMW HP4 एक रेसिंग बाइक है. BMW HP4 की कीमत 85 लाख है.
Kawasaki Ninja H2R की गिनती रेसिंग बाइक में होती है. इसे खरीदने के लिए आपको कुल 72 लाख रुपये खर्च करने होंगे.