वाहनों में क्या होता है BHP और CC? जानें

ब्रेक हॉर्स पावर (BHP)

टॉर्क वाहन के इंजन के क्रैंक शाफ्ट से जेनेरेट एक घूर्णन शक्ति होती है. यानि टॉर्क को इंजन के लिए 'पुलिंग फोर्स' की तरह काम करता है

सके अलावा गियरबॉक्स, अल्टरनेटर और वाटर पंप तीनों के एक साथ काम करने पर होने वाले फ्रिक्शन (घर्षण) से हुए पावर लॉस के बाद गाड़ी में जो पावर बचता है, उसे BHP कहा जाता

यही बचा हुआ पावर वाहन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाली पावर के रूप में काम करता है.

Dashed Trail

दोपहिया वाहन हो या चार पहिया, फ्यूल से चलने वाले लगभग सभी इंजन CC यानि क्यूबिक कैपेसिटी के आधार पर ही ईंधन की खपत करते हैं

वाहन में CC का मतलब

Flight Path

वाहन की क्यूबिक कैपेसिटी जितनी ज्यादा होगी. ईंधन की खपत भी उतनी ही ज्यादा होगी.

इसलिए वाहन खरीदते समय वाहन की BHP और CC भी चेक करें.

Dashed Trail