By: Ecovahan
रिपोर्ट्स के अनुसार 2022 Toyota Glanza CNG की बुकिंग अब अनौपचारिक रूप से भारत में शुरू हो चुकी है।
लीक हुए ARAI दस्तावेज़ के अनुसार CNG वेरिएंट 77 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।
इसके इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और लगभग 30 किमी/किलोग्राम का माइलेज दे सकता है।
टोयोटा Glanza CNG को तीन अलग अलग वेरिएंट्स S, G, और V के सातग लांच किया का सकता है।
इस प्रीमियम हैचबैक के CNG वर्जन की कीमतों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.59 लाख रुपये से 9.99 रुपये एक्स-शोरूम है।