इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक अपनी बादशाहत हासिल कर रखी है। ऐसे में ओला अब तक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन मॉडल्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुके हैं। सेल्स रिपोर्ट की खबर की बात करें तो ओला पिछले 2 महीने से नंबर-1 पोजीशन पर कायम है। फेस्टिव सीजन में ओला को स्कूटर्स की काफी ज्यादा डिमांड थी और सेल भी हुई थी।
ओला लॉन्च करने जा रही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
खबरों की मानें तो ओला ने सिर्फ पिछले महीने 20 हजार से ज्यादा ई-स्कूटर बेचे थे। अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को और भी मजबूत करते हुए अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को शामिल करने जा रही है। यह खुद भाविश अग्रवाल ने ट्विट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
ट्विट करते हुए भाविश ने एक पोल शेयर किया है और इस ट्विट की मदद से लोगों से इस बात की सलाह मांगी है कि ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटारसाइकिल कैसी होना चाहिए? इस ट्विट में लोगों के पास चार ऑप्शन मौजूद दें। स्पोर्ट्स, क्रूजर, एडवेंचर और कैफे रेसर आपको किस तरीके की बाइक पसंद है।
लोगों ने चुना स्पोर्ट्स बाइक
भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी ट्विट करते हुए कैप्शन में लिखा कि Which bike style do you like. इस पोल फिलहाल खबर लिखे जाने तक 8,633 वोट आ चुके हैं।
Sports को 47.2% लोगों ने, Cruiser को 27.9% लोगो ने, Adventure को 15% लोगों ने और Cafe racer को 10% लोगों ने वोट किया है। भाविश अग्रवाल ने उससे भी पहले एक ट्वीट और किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था Building some 🏍️🏍️। इससे अब साफ जाहिर हो जाता है की ओला अपनी नेक्स्ट प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक बाइक ही लाने वाली है। ऐसा माना जा रहा है की ओला अपनी कार से फल बाइक को ही लॉन्च कर सकती है। फिलहाल अभी स्कूटर की स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है।