Aidea कंपनी द्वारा उसकी नई इलेक्ट्रीक स्कूटर Aidea AA-Wiz इलेक्ट्रिक कार्गो मार्केट में पेश किया है।
इनकी कीमत के बारे में तो अल्फा और बीटा मॉडल की कीमत 528,000 येन यानी की (करीब 3 लाख रुपये) है। वही जो सबसे खास मॉडल है प्रो मॉडल उसकी कीमत 539,000 येन जो (करीब 3.15 लाख रुपये) होती है।