हाल ही में भारत में Ampere के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी जयादा डिमांड में रह रही हैं जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत व बढ़िया परफॉरमेंस। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Ampere Magnus EX। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 121 किलोमीटर की रेंज व बढ़िया टॉप स्पीड। ये स्कूटर आपको बढ़िया अनुभव देता है इस बजट में। आइये जानते हैं Magnus EX के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान
Ampere Magnus EX मे दमदार परफॉरमेंस मिलती है
न्यू Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर एक जबरदस्त परफॉरमेंस स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है 1200W BLDC की मोटर एक 60V/28Ah की लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर और बैटरी के साथ निकालता है 53 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ रफ़्तार व देता है 121 किलोमीटर की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक दमदार व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको बढ़िया अनुभव देगा। Ampere इस इ-स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देगी जो इसको केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।
Ampere Magnus EX के जबरदस्त फीचर
Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी बतरीं टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक लूक्युरी लुक देती हैं। इस स्कूटर में 4 इंच की डिजिटल स्क्रीन, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, साथ में इसके तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस, स्टील रिम व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।
जानिए Ampere Magnus EX की कीमत
Ampere Magnus EX स्कूटर मात्र एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत है ₹1,11,700 रुपए ऑन-रोड प्रिस। ये एक अच्छी कीमत है आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,349 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 4 साल तक।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |