Ather 450X Electric Scooter Battery Replacement Cost: इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस बढ़ते प्रति स्पर्धा के बीच आजकल हर कोई EV की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के आ जाने से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का ग्रोथ काफी तेजी के साथ बदलने लगा है। लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना तो चाह रहे हैं लेकिन क्या उन्हें पता है कि आगे आने वाले समय में उनके लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल कितना हद तक सही रहेगा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से पहले आप सभी को इस चीज से भी अवेयर रहना पड़ेगा कि यदि कुछ समय बाद आपका वहां खराब होता है उसके रिपेयरिंग और सर्विसिंग में क्या खर्च आएगी। कहीं ये आपके लिए लंबे समय में घटक तो नहीं। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले जरा एक बार सोच विचार जरूर कीजिएगा।
सामान्य तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली बैटरी और मोटर के ऊपर आपको 3 साल की वारंटी दिया जाता है। लेकिन कभी आपने सोचा है की 3 साल बाद यदि आपका बैटरी खराब होता है तो उसके रिप्लेसमेंट में आपको कितना खर्च लगेगा? क्या इसके बारे में अपने शोरूम वालों से कभी पूछा है? यदि नहीं तो इस पोस्ट में लिए हम डिटेल के साथ जानते हैं..
यह पढ़ें:👉 सिर्फ ₹6000 में घर लाएं हाइब्रिड स्कूटर! पेट्रोल+इलेक्ट्रिक दोनों का मजा उठाएं..
Ather 450X Electric Scooter Details
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 146 किलोमीटर की धाकड़ रेंज के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें 6.2 kw की मोटर और 3.7 kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसके टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर का वजन 111 किलोग्राम का है।
यह पढ़ें:👉 Ola S1 Pro बैटरी बदलवाने में कितना लगेगा खर्चा? जानें डिटेल्स
कीमत और EMI प्लान
Ather 450X Battery Replacement Cost in India डिटेल्स जानने से पहले इस स्कूटर की कीमत के बारे में जान लेते हैं। इस स्कूटर को कंपनी ने कुल चार वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसके बेस्ट वेरिएंट की कीमत 1,37,376 रुपए से शुरू होती है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1,13,218 रुपए एक्स शोरूम है।
यह पढ़ें:👉 अब बाइक सवार को मिलेगी कार जैसी सुरक्षा! एयरबैग से लैस खरीदें हेलमेट
इस स्कूटर के ऊपर कंपनी ने शानदार फाइनेंस ऑफर भी दे रही है। इसे खरीदने के लिए मात्र आपको ₹10000 के डाउन पेमेंट करनी होगी और बाकी के बच्चे पैसे आपको ईएमआई के रूप में चुकाना होगा। यदि आप अगले 60 महीने का टाइम पीरियड चुनते हैं तो आपको 3263 रुपए मंथली किस्त देना होगा।
यह पढ़ें:👉 सिंगल चार्ज में 140 KM का रेंज देती है यह Electric Scooter, कीमत आपके बजट में होगी फिट
Ather 450X Battery Replacement Cost in India (बैटरी को बदलने में कितना खर्च)
आपको बता दें की Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.7 kwh की आईपी67 प्रोटेक्टेड लिथियम आयन बैटरी दी जाती है। यह बैटरी कुल मिलाकर 21700 NMC बेस्ड ली आयन सेल से बना हुआ है। इसके बैटरी के खराब हो जाने पर उसे बदलवाने के लिए आपको करीब₹60,234 रुपए का खर्चा आएगा। यह स्कूटर के लगभग आधे से भी ज्यादा कीमत का पड़ता है।
यह पढ़ें:👉 टाटा मोटर्स की शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी! 453km की धांसू रेंज के साथ
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |