Ather 450X Gen3 Electric Scooter: जैसे जैसे ईवी सेक्टर का विस्तार हो रहा है हर ईवी मेनिफैक्चर कम्पनी हर रोज नई मुकाम हो हासिल कर रहा है। आज बात करने वाले है एक ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर कम्पनी के बारे में जिसने अपना 100000वा इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैन्युफैक्चर कर एक नया कृतिमान हासिल कर दिया है।
आज बताने वाले है Aither Energy electric टू व्हीलर कम्पनी के बारे ने जिसे अपना 100000वा इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन किया है। यह एक बंगलुरू की स्टार्टअप कम्पनी है जिसने अपना यह कम्पनी साल 2018 में establish किया था। कम्पनी पूरे चार साल की मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है।
Ather 450X Gen3 Electric Scooter
कम्पनी का यह अपडेटेड वर्जन है जिसने जिसे हाल में ही लॉन्च किया गया है। इससे पहले कम्पनी Ather450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कम्पनी Ather450X Gen 3 की कीमत 1.39 रूपये एक्स शोरूम रखी है। इसके बाद इसने अपना 450प्लस Gen 3 ko लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1.17 लाख रुपया एक्स शोरूम रखी है। इन सभी कीमत पर स्टेट सब्सिडी और Fame 2 सब्सिडी शामिल है। जरुर पढ़ें: जल्द आ रहा Suzuki का इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानें कब तक होगा लॉन्च
फीचर्स और रेंज भी काफी कमाल के है
इस कम्पनी के लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसकी रेंज में काफी कमाल के दिए गए है। इसमें 6.2 kW की मोटर पावर मिलती है जो 26 Nm का पीक टार्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसे कई अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जरुर पढ़ें: सिंगल चार्ज में मिलेगी 85 Km रेंज, इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें मात्र 95000 रुपए में…
चार्जिंग टाइम
अगर चार्जिंग को बात की जाए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर सामान्य पोर्टेबल चार्जर से 0 से 80% चार्ज होने में 4 घंटा 30 मिनट का समय लेता है। जरुर पढ़ें: Activa करने जा रही OLA Electric का सफाया, जानें किस दिन लांच होगा?
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |