Atum Vader Electric Bike प्राइस, रेंज, कीमत, बैटरी, टॉप स्पीड, बुकिंग

Atum Vader Electric Bike Details: इस तेजी से बढ़ते ईवी इंडस्ट्री में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च हो रहे है। ऐसे में हर ऑटोमोबाइल कम्पनी या स्टार्टअप कंपनी अपने तरफ से इस इंडस्ट्री में टीके रहने की पूरी कोशिश कर रही है। इसके अलावा लोगो को आकर्षित करने के लिए आकर्षक डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स और कई सारे स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है। आज इस पोस्ट में माध्यम से Atum Vader electric bike के बारे में बात करने वाले है जिसे कंपनी ने ईवी मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Atum Vader electric bike

इस इलेक्ट्रिक बाइक को Atum Vader कम्पनी ने इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी साल 2021 में ही लॉन्च कर दिया था। Atum Vader हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी है जिसमे अपने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी के ओनर वामसी जी कृष्णा है। आपको बता दे कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तेलंगाना के पाटनचेरु में स्थित है । यह प्लांट सलाना 50 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन कर सकती है।

Atum Vader Electric Bike

बैटरी एंड पावर

इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक में कम्पनी ने 48V,40AH के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है और यह रेंज ARAI अप्रूव्ड है। इस बैटरी के साथ 1.5kW का बीएलडीसी हब मोटर इस्तेमाल किया गया है जो अधिकतम 100NM tork उत्पन्न कर सकता है

टॉप स्पीड बाद चार्जिंग टाइम

कम्पनी के दावे के अनुसार इसकी टॉप स्पीड करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इतना ही नहीं इसमें 48V, 10A पावर वाले चार्जर कम्पनी के तरफ से दिया जाता है। इस चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5-6 घंटे का समय लगता है।

कलर ऑप्शन

कम्पनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को अट्रैक्टिव लुक और स्टाइलिश दिखने के लिए पांच रंगो में पेश किया है।

  • ब्लैक
  • रेड
  • ब्लू
  • वाइट
  • स्टील ग्रे

स्मार्ट फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे स्मार्ट फेस्चर्स दिए गए है। इसमें 14 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। इसके साथ इसमें फुल एलसीडी डिजिटल स्क्रीन, ब्लूटूथ, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक, लो बैटरी इंडिकेटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को रोकने के लिए हैंड ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है इसमें क्लच और लेग ब्रेक नहीं दिया गया है

बैटरी 48V,40AH लिथियम आयन बैटरी
मोटर 1.5kW का बीएलडीसी हब मोटर
रेंज 100 किलोमीटर की रेंज
टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा
कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

कीमत क्या है

इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक की कीमत कंपनी ने 99,999 रुपए एक्स शोरूम रखी है। कोई भी इस बाइक को 999 रूपए की टोकन राशि के साथ इस बाइक को इसके ऑफिशियल साइट से बुक कर सकते है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. Atum Vader electric bike की रेंज क्या है?

Ans: Atum Vader electric बाइक 100 किलोमीटर है।

Q2. Atum Vader electric bike की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Atum Vader electric bike की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Q3. Atum Vader electric bike की कीमत क्या है?

Ans: इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक की कीमत कंपनी ने 99,999 रुपए एक्स शोरूम रखी है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Top 10 Best Electric Scooters Under 50000 in India 2022 | 50000 रूपये से कम कीमत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Facebook Page👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment