Nitin Gadkari Latest Update: भारत में अभी चल रहे ऑटो एक्सपो जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से हो चुकी है। इस शो के दूसरे दिन हमारे देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी इस शो में पहुंचे और ऑटो एक्सपो 2023 की औपचारिक तौर पर उद्घाटन किए। इनके साथ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भी शामिल हुए। इस दौरान नितिन गडकरी ने कई मुद्दों पे बात किया साथ ही कुछ समस्या के बारे में भी चर्चा की।
उन्होंने इस दौरान कहा की भारत आज के दौर में उभरता हुआ राष्ट्र में से एक है। जहाँ पर ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी तेजी से फल फूल रही है। जो आने वाले वक्त में भारत के जीडीपी में और भी अपनी योगदान को बढ़ाएगा। इसलिए इस सेक्टर को जितना ज्यादा विस्तार किया जा सके उतना बेहतर होगा। इसके लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम को भी चलाए जा रहे है।
स्क्रेपिंग यूनिट को डेवलप किया जायेगा
वही उन्होंने recycle पे बात करते हुए कहा की रीसाइकल होने से कम्पनियों को कम दामों में कच्चा माला आसानी से मिल सकती है। इसके लिए कंपनी स्क्रेपिंग यूनिट को डेवलप कर सकती है। जिसके जरिए आस पास के जरूरत के चीजों को रीसाइकल किया जा सके और उसे उपयोग में लाए जाने योग्य बनाया जा सके। जरुर पढ़ें: 100 Km रेंज के साथ पेश है यह Electric Scooter, मात्र 7 सेकंड में करती है हवा से बात
साथ ही नितिन गडकरी अपने सपने के बारे में जिक्र करते हुए बताया की मैं 2004 से ही फ्लैक्स फ्यूल की सपना देख रहा हूँ। और इसे जितना जल्दी हो सके भारत में इस टेक्नोलॉजी को बृहद पैमाने पर डेवलप किया जा सके। ब्राजील में ये टेक्नोलॉजी मौजूद है। भारत भी इसके ओर कदम बढ़ा चुकी है और धीरे धीरे इसके विस्तार पे फोकस किया जा रहा है। जरुर पढ़ें: Auto Expo: 200km/H की हाई स्पीड वाली भारत के पहली रेसिंग Electric Bike हुई लॉन्च
सेमीकंडक्टर की भारी कमी
साथ ही नितिन गडकरी जी ने बताया की हमारे में सेमीकंडक्टर की भारी कमी है। और जितनी भी गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तु को बनाया जा रहा सभी में सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल होता है। जिसे हमें दूसरे देश से खरीदकर लाना पड़ता है जो काफी महंगे होते है। ये समस्या अभी के वक्त में बहुत बड़ी दिखाई दे रही है। इसे भी सरकार आने वाले वक्त में कुछ योजनाएं या समाधान लेकर आएगी। जरुर पढ़ें: सिर्फ 55 हजार रुपये में खरीदें यह Electric Scooter, लंबी रेंज, शानदार फीचर्स
जरुर पढ़ें: डिलीवरी बॉयज की बल्ले बल्ले! मात्र 5 पैसे के खर्च में चलेगी 1Km, बढ़ेगी कमाई
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |