Ultraviolet F99 Electric Bike: भारत में हो रहे अबतक की सबसे बड़ी ऑटो एक्सपो शो जिसमे अबतक कई ऑटोमोबाइल को लॉन्च किया जा चुका है। वही इस शो में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल पे ज्यादा फोकस किया गया है। इसी में भारत की अबतक की सबसे पहली इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक को लॉन्च किया गया है। जो 200km/hr से भी अधिक की स्पीड पकड़ सकती है। इस बाइक को अल्ट्रावायलेट ने डेवलप किया है जिसका नाम F99 फैक्ट्री है।
Ultraviolet F99 Electric Bike की डिजाइनिंग, टॉप स्पीड और अधिकतम पावर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइनिंग की बात की जाए तो ये दिखने में बेहद ही दमदार और स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें आपको बैक साइड में बीच में सिंगल शॉकर दिया गया है। जो काफी वाइब्रेशन को अब्सोर्व करने की क्षमता रखता है। वही इसमें 200km/hr की टॉप स्पीड दी गई है। ये बाइक 65 bhp की मैक्सिमम पावर को प्रोड्यूस करती है। जो बहुत ही कम समय में तेजी से गति पकड़ लेती है।
Ultraviolet F99 में राइडर अपने अनुसार बैठने की पोजिशन सेट कर सकते है
इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक खास बात ये होने वाली है की ये अपनी कैटेगरी की पहली ऐसी बाइक होगी जिसमे राइडर अपने कंफर्ट के अनुसार बैठने की पोजिशन को सेट कर सकते है। इस बाइक में एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल हुआ है। ड्राइवट्रेन इंजीनियरिंग, कार्बन कंपोजिट, मैटेरियल इनोवेशन और हाई स्पीड एयरोडायनामिक्स डिजाइन जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इसे बेहतर से बेहतर बनाने की कोसिस की गई है। जरुर पढ़ें: 100 Km रेंज के साथ पेश है यह Electric Scooter, मात्र 7 सेकंड में करती है हवा से बात
Ultraviolet F99 से पहले F77 को लॉन्च कर चुकी है
अल्ट्रावायलेट द्वारा इस इलेक्ट्रिक से पहले भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर चुकी है जो F77 थी। जिसे पिछले साल नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से भारत में डिजाइन और डेवलप्ड किया गया है। जरुर पढ़ें: युवाओं का दिल धड़काने आ रही Yamha इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स है शानदार
जरुर पढ़ें: पल भर में फोल्ड हो जाती है यह E-Scooter, देती है 160Km की धाकड़ रेंज
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |