अगर आप भी बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम से निजात पाना चाहते है और एक कोई सस्ता नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। इस पोस्ट में आज एक ऐसे मोपेड के बारे में बात करने वाले है जिसे आप महज 25,000 रुपए में खरीद सकते है। इस मोपेड का नाम Avon E Plus है जिसे रोड पर दौड़ने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी लाइसेंस और कागजात की जरूरत नही होती है। अब जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में…
Avon E Plus Electric Scooter
यह ईवी मार्केट में अब तक का लॉन्च हुआ सबसे सस्ता मोपेड यह कहे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे साइकिल बनाने वाली कंपनी एवोन ने आकर्षक डिजाइन के साथ लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। ये इलेक्ट्रिक मोपेड वजन में बेहद हल्की और यूटिलिटी के लिहाज से बेहद आकर्षक है।
दमदार बैटरी पैक और रेंज
इस एवॉन ई प्लस मोपेड में कंपनी ने 48 V, 12 Ah की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 220 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो BLDC तकनीक पर आधारित है। इस बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने में क़रीब 4 से 8 घंटे का समय फुल चार्ज होने में लगता है।
कंपनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 50 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ कंपनी 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा करती है। यह पढ़ें:👉 बम्पर ऑफर: मात्र ₹3310 की EMI पर घर लाएं 150 KM रेंज वाला धांसू ई-स्कूटर
स्मार्ट फीचर्स और ब्रेकिंग
कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है। इसके बॉडी को हल्के वजन वाले एल्युमिनियम मैटेरियल से बनाया गया है ताकि वजन में हल्का हो।
सबसे खास इस इस मोपेड में 5 लीटर बूट स्पेस वाला एक यूटिलिटी बॉक्स दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस मोपेड के साथ साइकिल की तरह पैडल सिस्टम को भी जोड़ा है जिसके जरिए आप इस इलेक्ट्रिक मोपेड को एक नॉर्मल साइकिल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पढ़ें:👉 Fujiyama ने खुद को विस्तार करने का किया शुरुआत! 2025 तक 500 शोरूम के साथ मार्केट में करेगी विस्तार..
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 चौंकिए नहीं! ओला खरीददारों को 19 हजार रुपए लौटाएगी Ola कंपनी, जानें क्यों
यह पढ़ें:👉 50,000 रुपये से कम में खरीदने के लिए शीर्ष 3 किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर