Boom Corbett 14 Electric Moped: हाल ही में मार्केट एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दस्तक दिया है। जिसमे आपको एक शानदार रेंज के साथ में काफी मजबूत मोटर दी जा रही है। वैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासकर वैसे स्थानों के लिए डेवलप किया गया है जहा पे अधिक ऊंचाई वाली सड़के हो। जिसपे चढ़ने के लिए एक अच्छी खासी पावर की जरूरत पड़ती हो। इसके साथ आपको इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते है. तो चलाइए जानते है इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में…
मिलेंगी सिंगल चार्ज पे 85km की रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज आपको एक एवरेज रेंज मिलती है जिसे सिंगल चार्ज पे करीब 85km की दूरी तय की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Boom Corbett 14 Electric Moped इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमे आपको अबतक की मजबूत मोटर दी जाती है जो 3000 वाट की बीएलडीसी तकनीक वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस मोटर के जरिए एक अच्छी खासी पीक टॉर्क जेनरेट होती है।
65km/hr की टॉप स्पीड के साथ मिलती है एवरेज बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2kwh की लीथियम आयन वाली बैटरी पैक दी जाती है। जो एक कंटीनॉसली पावर सप्लाई करने सक्षम है। वही इसमें आपको एक काफी अच्छी टॉप स्पीड दी जाती है जो 65km/hr की होने वाली है।
इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग की भी ऑप्शन मिल जाती है जिसके जरिए आपको मात्र 2 घण्टे से भी कम समय में पूरी तरीके से चार्ज कर सकते है।
कीमत होने वाली है बिलकुल आपके बजट में फिट
अब बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो इसे खरीदने के लिए आपको एक एवरेज कीमत जो की ₹85,499 की एक्सशोरूम कीमत के आस पास चुकानी होगी। इसके साथ आपको ईएमआई की भी ऑप्शन मिलने वाली है। जो आपको शोरूम में इसकी प्लान को काफी अच्छे से बता दिया जाएगा।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |