बम्पर ऑफर: मात्र ₹3310 की EMI पर घर लाएं 150 KM रेंज वाला धांसू ई-स्कूटर

अगर आप भी लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े। आज इस पोस्ट में एक तगड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले है जिसकी सिंगल चार्ज रेंज करीब 150 KM है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर है नाम Ather 450X जिसे ather electric कम्पनी ने ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। यह दमदार और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है।

Ather 450X Electric Scooter

यह एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे कम्पनी ने कई सारे एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इसके साथ कम्पनी इसे खरीदने के लिए शानदार ईएमआई ऑफर भी पेश कर रही है ताकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में किसी को कोई भी परेशानी न हो।

buy Ather 450X Electric Scooter at cheap emi

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 6400 वाट पावर का जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 146 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम है। वही इसकी टॉप स्पीड भी करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें इस्तेमाल किए गए फास्ट चार्जर 4 घंटों में जीरो से 80% तक चार्ज कर देता है और 5 घंटे 40 मिनट में पूरा 100%। यह पढ़ें:👉 200km रेंज के साथ तहलका मचाने आ गई ये नई दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

स्मार्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इसमें आपको डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ, WiFi, LED लाइट, ट्रिप मीटर, घडी, कॉम्बी ब्रेक, फ्रंट ड्यूल डिस्क ब्रेक, तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड और पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसे बेहतर बनाता है। इसमें सीट के नीचे 22 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

बैटरी3.7 kW
मोटर6400W
टॉप स्पीड90 km/h
रेंज147 KM
चार्जिंग टाइम5 घंटे 40 मिनट

कीमत और ईएमआई प्लान

कम्पनी ने अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 98,080 रुपए है और 1.28 लाख तक जाती है। ऐसे में अगर आपके पास इतने रुपए एक साथ नहीं है तो इसे आप ईएमआई और डाउनपेमेंट के सहारे भी अपना बना सकते है।

इसके लिए आपको कम से कम 18,000 रुपए का डाउनपेमेंट करना होगा। उसके बाद बाकी का पैसा बैंक द्वारा लोन के रूप भी अप्रूव कर दिया जाता है। इसके बाद आपको हर महीने करीब 3310 रुपए भी ईएमआई देनी होगी। यह पढ़ें:👉 121km रेंज वाली इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹2,113 में बनाए अपना

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 50,000 रुपये से कम में खरीदने के लिए शीर्ष 3 किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

1 thought on “बम्पर ऑफर: मात्र ₹3310 की EMI पर घर लाएं 150 KM रेंज वाला धांसू ई-स्कूटर”

  1. Dear Sir
    We are in Bharuch city.Gujarat Dist.
    How can we get this on one installment?
    Waiting for response.
    Arif

    Reply

Leave a Comment