एक बार फिर से बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड को पूरा करने के लिए एक स्टार्टअप कंपनी ने ऐसे इलेक्ट्रिक मोपड (Electric E bike) को लॉन्च किया है जो सिंगल चार्ज में 100, 200 नहीं पूरे करीब 515 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है यह इलेक्ट्रिक ई बाइक। इस इलेक्ट्रिक ई बाइक का नाम Bheem electric e bike है जिसे ozotec नामक भारतीय स्टार्टअप ने बनाया है. इस ईवी में लगे ज्यादातर पार्ट्स को कंपनी ने खुद से डिज़ाइन किया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी मोटर, चेसिस और बैटरी को भी कंपनी ने डिज़ाइन किया है।
Bheem electric e bike
स्टार्टअप कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक ई बाइक है जिसे कंपनी ने इस ईवी सेक्टर में लॉन्च किया है। कंपनी इसे काफी आधुनिक फीचर्स और बेहतर लुक देने की कोशिश की है ताकि हर किसी को पहली नजर पसंद आ सके।
मिली जानकारी के मुताबिक इसमें इस्तेमाल किया गया 10 kWh वाले बैटरी के सहारे यह इलेक्ट्रिक ई बाइक सिंगल चार्ज में करीब 515 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। सबसे खास बात इसकी है कि कंपनी इसे कई बैटरी वेरिएंट के साथ लांच किया है जिसमें 1.75Kwh, 2.6Kwh और 4Kwh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ एक 10kwh बैटरी पैक वाला इलेक्ट्रिक ई बाइक को भी कम्पनी ने लॉन्च किया है।
जल्दी से ले लो 121km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹76,850 में
वैसे 4 किलोवाट वाली बैटरी पैक को सहारे यह इलेक्ट्रिक ई बाइक सिंगल चार्ज में करीब 215 किलोमीटर की रेंज देती है। बाकी और सारे स्पेसिफिकेशन और स्मार्ट पिक्चर का इस्तेमाल कंपनी के तरफ से इस इलेक्ट्रिक ई बाइक में किया गया है।
यह इलेक्ट्रिक Cycle में मिलेगा 350 Km की रेंज, जानें क्या होगी कीमत..
कीमत है काफी आकर्षक
कंपनी इस ई बाइक को बैट्री पैक वैरिएंट के साथ लांच किया है जिसकी कीमत कंपनी ने अलग-अलग ने रखी है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनके ई बाइक को कीमत ₹65,990 से स्टार्ट होकर ₹1,99,990 तक जाती है।
Honda का धमाका: कम कीमत में बेहतर रेंज का दावा, कॉलेज स्टूडेंट्स की पहली पसंद
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |