Greta Electric Scooters: आज इलेक्ट्रिक व्हीकल के तरफ लोग काफी ज्यादा आकर्षित हो रहे है। इसका मुख्य कारण है बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम। इसी बढ़ती ईवी की डिमांड को पूरा करने के लिए गुजरात की एक ईवी स्टार्टअप कम्पनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Electric Scooters को काफी किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया है।
अपको बता दे कंपनी लॉन्च के टाइम यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर काफी ज्यादा छूट दे रही थी। लेकिन अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको 41,999 रुपये, एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है।
इतना ही नही इसके अलावा इसके साथ चार्जर और पसंद की बैटरी चुनने के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। ग्राहक की पसंद के आधार पर चार्जर की कीमत 3,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक होगी। ग्राहक जिन बैटरियों का चयन कर सकते हैं, उसकी कीमत कुछ इस प्रकार हैः
- V2 48v-24Ah 60 km प्रति चार्ज के लिए (17,000 – 20,000 रुपये)
- V3 48v-30Ah 100 km प्रति चार्ज के लिए (22,000 -25,000 रुपये)
- V2+60v-24Ah 60 km प्रति चार्ज के लिए (21,000 -24,000 रुपये)
- V3+60v-30Ah 100 km प्रति चार्ज के लिए ( 27,000 – 31,000 रुपये)
शानदार स्मार्ट फीचर्स से है लैश
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स इको, सिटी और टर्बो दिए गए है। इसके साथ अगर फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स मोड आदि मिलते हैं। यह पढ़ें:👉 सिर्फ 31,880 में बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका न गवाएं
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली बैटरी लिथियम आयन होगी जिसके साथ एक BLDC इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा। कंपनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
यह पढ़ें:👉 मात्र ₹38,880 में घर ले जाएँ 75km रेंज वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
बेहतरीन कलर में भी उपलब्ध
अगर डिजाइन और लुक की बात करे तो कम्पनी इसे काफी अट्रैक्टिव लुक के साथ लॉन्च किया है। कम्पनी इसे छह कलर स्कीम में पेश किया हैं जिसमे मिडनाइट ग्रीन, जेट ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे, मैजेस्टिक मैजेंटा, ट्रू ब्लू और कैंडी व्हाइट शामिल है। यह पढ़ें:👉 140km रेंज के साथ धूम मचा रही ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत मात्र ₹87,523
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 Hero और Ather की पसीने छुड़ाने मार्केट में आ गई एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक! मिलते है ये खास फीचर्स