आखिरकार भारतीय ईवी मार्केट में चीनी कंपनी BYD ने एक शानदार इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को लॉन्च कर दिया है जिसमे काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसमें कंपनी ने 10 एयरबैग के साथ धांसू फीचर्स दिए हैं। यह कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक सेडान है जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इससे पहले कम्पनी ने e6 एमपीवी और Atto 3 एसयूवी को पेश किया था।
नई BYD Seal में मिल रहे है धासू फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक सेडान में काफी तगड़ी फीचर्स दिया जा रहा है और आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इसे बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। इसे बैटरी को फास्ट चार्जिंग से मात्र 37 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।
इसमें दो तरह के हाई पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके लोअर वेरिएंट में 61.44kWh और हायर वेरिएंट में 82.56kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 580 किमी तक की रेंज देता है।इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
तो वही हायर वेरिएंट सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर तक का रेंज देता है। हायर वैरिएंट में वेरिएंट RWD और AWD दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं. सिंगल मोटर RWD में, 312hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डुअल-मोटर AWD कॉन्फ़िगरेशन में यह मोटर 530hp की पावर और 670Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
अब तक की सबसे तगड़ी फीचर्स के साथ लॉन्च
इस इलेक्ट्रिक कार में मेमोरी के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है। कंपनी ने इस को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ ही भिन्न ड्राइविंग स्टाइल रियल व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) में पेश किया है।
कीमत क्या होगी
कंपनी ने इसे दो बैटरी वेरिएंट के साथ लांच किया है जिसकी कीमत कमरे में अलग-अलग रखी है। लोअर वेरिएंट में 61.44kWh पावर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये है जबकि हायर वैरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये है जिसमे 82.56kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक दिया गया है। यह BYD कम्पनी बैटरी पर 8 वर्ष/160,000 किमी की वारंटी और मोटर और मोटर कंट्रोल पर 8 वर्ष/150,000 किमी की वारंटी प्रदान कर रहा है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |