Chery Little Ant Electric Car: भारत में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही हैं, लेकिन जब हम भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार की बात करते हैं, तो MG Comet Electric Car का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन अब एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है इस कार का नाम है “Chery Little Ant Electric Car”। यह एक स्मॉल इलेक्ट्रिक कार है जो अभी तक सिर्फ चीनी बाजार में ही उपलब्ध है। चेरी न्यू एनर्जी, चेरी ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का हिस्सा है। यदि इस कार को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो इसका मुकाबला MG कॉमेट EV, टाटा टियागो EV, सिट्रोन eC3 जैसे मॉडल्स के साथ हो सकता है। आइए, इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
Chery Little Ant Electric Car का शानदार डिजाइन
चेरी न्यू लिटिल एंट को क्लासिक लिटिल एंट के अपडेट वर्जन के रूप में भी देखा जा सकता है। न्यू लिटिल एंट में आपको बेहतर एक्सटीरियर मिलता है। इसमें नए हेडलैम्प्स और DRLs, क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल के साथ ग्रिल पर एक नया Qq लोगो दिखता है।
साइड पैनल भी काफी मस्क्यूलर दिखते हैं। इस कार को कुल 7 विभिन्न कलर्स में खरीदा जा सकता है, जैसे कि डार्क ग्रीन, लाइट ग्रीन, पर्पल, पीस, एगेव ब्लू, व्हाइट और ग्रे। चेरी न्यू लिटिल एंट की लंबाई 3242 मिमी, चौड़ाई 1670 मिमी, और ऊचाई 1550 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2150 मिमी है और ग्राउंड क्लीयरेंस 120 मिमी है। इसका टर्निंग रेडियस 4.55 मीटर है।
गजब की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी में Yamaha ने लगा डाले 335 करोड़! जानें ऐसा क्यों…
Chery Little Ant Electric Car का बैटरीपैक और रेंज
इसमें मल्टीपल बैटरी ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। इसका 25.05 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक 251 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं 28.86 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी और 29.23 kWh LFP बैटरी पैक 301 किलोमीटर की रेंज देते हैं। इनके अलावा 40.3 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी पैक 408 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। ये सभी रेंज नंबर CLTC टेस्ट साइकिल पर आधारित हैं।
TVS की “मिनी अपाचे” खत्म करेगी पल्सर का साम्राज्य, कंटाप लुक के साथ 67kmpl का माइलेज
Chery Little Ant Electric Car Features
न्यू लिटिल एंट में एक नया डैशबोर्ड है, जिसमें एक बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। यहां तक कि इसमें एक और नए और आधुनिक डिज़ाइन के स्टीयरिंग व्हील, स्लिम एयर वेंट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, हीटेड सीट्स और स्टीयरिंग व्हील भी हैं।
इसमें एक बड़ा मेकअप मिरर, PM2.5 एयर फिल्टर, वॉयस कंट्रोल, रिमोट फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, पैडेस्ट्रियन वार्निंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसी फीचर्स भी शामिल हैं।
भारत के सड़कों पे 120km/Hr की टॉप स्पीड के साथ 130km रेंज वाली नई इलेक्ट्रिक बाइक मचा रही है तहलका
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |