आज के समय में लोग बाइक को छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटी लेना खूब पसंद कर रहे है. क्युकी यह बाइक से हल्की होती है और इसको चलाने में खर्चा भी बहुत कम होता है. इलेक्ट्रिक स्कूटी हल्की होने के कारण ज्यादा उम्र के लोग और स्कूल जाने वाले लड़के और लड़कियां को ये खूब पसंद आता है. आज मैं आपको एक ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में बताने जा रहा हूँ. जिसको चलाने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरुरत नहीं पड़ती है क्युकी यह कम स्पीड में चलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटी का नाम है Hero Electric Eddy LX. चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के बेहतरीन features और emi प्लान के बारे में…
Hero Electric Eddy LX का Performance और Range
Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको बेहतरीन performance के साथ-साथ लम्बी रेंज भी मिलती है. Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करने के लिए स्कूटी के साथ ही एक फ़ास्ट चार्जर मिलता है जिससे यह केवल 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है. Hero Electric Eddy LX एक बार फुल चार्ज होने के बाद 90 किलोमीटर के रेंज तक चलती है. Hero Electric Eddy LX को चलाने के लिए एक 250W के BLDC मोटर लगी है जिसे 1.53kWh लिथियम आयन बैटरी से पॉवर मिलती है जो इसे 25 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ़्तार से इसे चला सकती है.
Hero Electric Eddy LX के Features
इस स्कूटी में बहुत ही बेहतरीन features मिलते है जो आपको बहुत पसंद आएंगे. इस स्कूटी में दिया गया है एक बड़ी स्क्रीन जिसे आप अपने फ़ोन कनेक्ट कर सकते है ब्लूटूथ की मदद से. इस स्कूटी में मिलता है find my scooter जो इसे चोरी होने पर वापस पाने के काम में आता है और इसके साथ ही इसमें रिवर्स मोड, USB पोर्ट, क्रूज कण्ट्रोल व राइडिंग मोड जैसे features मिलते है. इस स्कूटी में आपको मिलेगा led लाइट्स और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, और अलॉय व्हील के साथ साथ tubeless टायर जैसे कमाल के features.
65000 कीमत में मिल रहा ई-स्कूटर! 70 की रेंज के साथ
Hero Electric Eddy LX का Price और EMI प्लान
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी की Ex-Showroom कीमत 72142 से शुरू होती है जो की बहुत बढ़िया कीमत है. आप इसे emi पर भी खरीद सकते है, अगर आप 25000 ki down payment करते है तो आपको केवल 1300 रुपये हर महीने 4 साल तक देने होंगे. यह काफी बेहतरीन डील हो सकती है आपके लिए इसको अगर आप लेना चाहते है तो अपने नजदीकी Hero Showroom पर संपर्क करे.
इस फेस्टिवल सीजन में इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 महीने में 24 हजार लोगो ने खरीदा
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |