इसमें कोई दो मत नहीं है की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट में डिमांड काफी तेज हुई है। ऐसे में रोजाना हजारों इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स हो रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट डिमांड इतनी ज्यादा अधिक है की इसकी डिलीवरी को लेकर वेटिंग पीरियड की भी लंबी कतार लगी हुई है।
आइए इस पोस्ट में जानते हैं की किस किस कंपनियों ने मार्च महीने में सेल्स के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और कौन फिसड्डी बना है। आइए एक नजर डालते हैं मार्च महीने के ईवी सेल्स स्पोर्ट के ऊपर..
OLA Electric Scooter
Ola कंपनी के दो स्कूटर्स Ola S1 Pro और Ola S1 बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ते हुए इस महीने 27,000 यूनिट्स की सेल की है। यह सेल्स के मामले में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। पिछले नवंबर 20,000 यूनिट्स सेल की थी।
TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर
टीवीएस स्कूटर के आईक्यूब मॉडल ने मार्च महीने में कुल 16454 यूनिट की सेल की है। पिछले महीने की तुलना में यह काफी अधिक है। आकर्षक रेंज और जबरदस्त फिचर्स के चलते यह स्कूटर काफी लोकप्रिय है। यह पढ़ें:👉 महज ₹49,499 में घर लाएं Electric स्कूटर, सर्विस के लगेंगे मात्र 249 रुपए
Ather एनर्जी
कंपनी ने अब तक अपने 2 मॉडल Ather 450X और 450 Plus को भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट में उतारा है। मार्च महीने में 11,993 यूनिट सेल के बाद यह स्कूटर तीसरे नंबर पर है।
एम्पीयर व्हीकल्स
पिछले महीने एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने 8,844 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की हैं। इससे साफ जाहिर होता है की लोग किफायती स्कूटर्स की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। यह पढ़ें:👉 Ola, Honda की बोलती बंद! तीन गुना बढ़ी इस EV स्कूटर की Sale
हीरो इलेक्ट्रिक
एक समय में बिक्री के मामले में टॉप पर रहने वाले हीरो इलेक्ट्रिक आज पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है। कंपनी ने मार्च महीने में 6640 यूनिट की ही बिक्री कर पाई है इससे पहले फरवरी में 6457 यूनिट की बिक्री हुई थी। यह पढ़ें:👉 Electric Motorcycle: टॉप 10 शानदार विकल्प आपके हर महीने हजारों रुपये बचाएंगे, देखें इनकी कीमतें
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 लॉन्च से पहले ही लीक हुई इस Electric Scooter की खास डीटेल्स, जानें रेंज और फिचर्स