पिछले एक दो सालो में ईवी की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है। ऐसे में अगर इस नए साल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने प्लान कर रहे है तो Evolet Pony एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। इस महीने कंपनी ने इसे खरीदने वाले ग्राहक के लिए काफी शानदार ऑफर पेश किया है. जिसके चलते इसे आप काफी कम डाउनपेमेट के साथ अपना बना सकते है। अब जानते है ईएमआई ऑफर और डाउनपेमेंट के बारे में…
Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार बैटरी परफॉर्मेंस और रेंज देखने को मिलता है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें आपको 48V/24Ah लिथियम-आयन का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 250W BLDC मोटर को जोड़ा गया है जो 350W की पॉवर उत्पादन कर सकता है।क म्पनी के दावे के अनुसार यह सिंगल चार्ज में 100 किमी तक रेंज दे सकती है। 6-8 घंटे में इसके बैटरी को फुल चार्ज कर सकते है।
ऑफर और ईएमआई प्लान
कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरदीने का लिए इस मार्च महीने में खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में आप मात्र इसे 1432 रुपए की मासिक ईएमआई के साथ घर लेकर जा सकते है। यह ऑफर सीमित समय के लिए लॉन्च किया गया है। इसे आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर इसके शोरूम से संपर्क कर खरीद सकते है।
कीमत और डाउनपेमेंट
कम्पनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 42228 रुपए रखी है। लेकिन आप ऑफर के तहत मात्र 2111 रुपए के डाउन पेमेंट कर इसे घर लेकर जा सकते है।
बाकी का लोन बैंक द्वारा अप्रूव करवा दिया जाता है। इसपर लोन पर बैंक आपसे 9.5% का ब्याज लेगा। जिसके चुकाने के लिए आपको अगले तीन साल तक हर महीने 1432 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
महोदय अभिवादन मैं लाइटवेट की इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहता हूं यह माई द्वारा कितनी किस्त इन टोटल कितनी अवधि में जमा करनी पड़ेगी या नगदी लेने पर कितना अमाउंट देना पड़ेगा इंश्योरेंस और जो भी आदर्श आइटम वगैरा जो ड्राइविंग लाइसेंस सहित क्या राशि चुकानी होगी जानकारी देने का कष्ट करें
Contact immdly for veh dtls