Feb EV Two-Wheeler Sales Report: किसने मारी बाजी और कौन रहा फिसड्डी

भारतीय बाजार में आपको अभिनके टाइम में कई दमदार कंपनी मौजूद है जो मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रोडक्शन पे अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है। आज आपको जनकृंदेन वाले है की भारत के बाजार में किस कंपनी ने कितनी वाहनों को सेल किया है। और वो अपने सेल के साथ किस पायदान पे है। आपको बताते चले की इनमे आपको हीरो, ओला और एथर अपनी अलग और खास पहचान बनाती नजर आ रही है।

OLA Electric Automobile

सबसे पहले बात करते हैं ओला की जो की अभी भी फरवरी माह में अपनी पकड़ पहले स्थान पे बनाई हुई है। ओला के पिछले महीने यानी की फरवरी में 17,667 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेल किया था। जो की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेल है पिछले महीने की। जबकि ओला ने जनवरी में इससे भी अधिक सेल्स किए थे जो की 18,282 यूनिट्स थे।

electric car

TVS Electric Automobile

अब बात करते है पिछले कह फरवरी में टीवीएस ने अपनी 12,573 यूनिट्स को सेल करने के साथ दूसरे स्थान को पाया है। आपको बताते चले की टीवीएस ने इलेक्ट्रिक मार्केट के करीब 19% हिस्सेदारी को अपने कब्जे में ले लिया है। जो की धीरे धीरे बढ़ते जा रहे है। उम्मीद है की कुछ महीनो बाद ये ओला को भी मात देते हुए पहले स्थान तक पहुंच जाए।

Ather Energy Electric Automobile

इसकी बात की जाए तो इस कंपनी ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमे इसने 10,013 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में सेल करते हुए इस सेगमेंट में तीसरे स्थान पे अपने आप को बरकरार रखा है। आपको बताते चले की एथर भी अपनी लोकप्रियता धीरे धीरे मार्केट में बढ़ाने में सफलता हासिल कर रही है। जो इसे इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में आने वाले वक्त में इसे और उचाइयो पे ले जा सकती है।

Feb EV Two-Wheeler Sales Report 2023

Electric ScooterTotal Sales
Ola Electric17616
TVS Motors12568
Hero Electric5855
Ampere5835

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

1 thought on “Feb EV Two-Wheeler Sales Report: किसने मारी बाजी और कौन रहा फिसड्डी”

Leave a Comment