fujiyama electric scooter: भारतीय ईवी बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के बीच काटे की टक्कर चल रही है। हर कम्पनी एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने ने लगी हुई है। ऐसे में फुजियामा (Fujiyama) कम्पनी ने ईवी मार्केट में एक साथ पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जिसमे आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
एक साथ किए पांच मॉडल को लॉन्च
सबसे खास बात इस कम्पनी की यह है की इसने एक साथ पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है जिसमे चार लो-स्पीड मॉडल स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर मॉडल और एक हाई-स्पीड मॉडल: ओजोन+ शामिल है। कम्पनी के दावे के अनुसार ये सभी 140+ किमी की राइडिंग रेंज को कवर कर सकता है।
यह स्कूटर खासकर शहरी लोगों के लिए बनाया गया है कंपनी हमेशा नवीनतम तकनीक का उपयोग करके मार्केट में हमेशा डिमांड में रहती हैं। इसी काफी हाई एडवांस्ड परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो बेहतर माइलेज देने में मदद करता है।
कम्पनी के तरफ से दिया जायेगा तीन फ्री सर्विस
कंपनी ने दावा किया हुआ की इन सभी स्कूटर पर पहले तीन सर्विस को कम्पनी के तरफ से फ्री दी जाएगी और उसके बाद प्रति स्कूटर की सर्विस 249 रुपये होगी। इसके अलावा फुजियामा आने वाले दिनों में दो ई-बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके साथ कम्पनी ई-लोडर और कमर्शियल 3-व्हीलर लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। यह पढ़ें:👉 165 Km रेंज वाली हीरो Nyx HX इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच, जानें कीमत, टॉप स्पीड
कीमत है इतनी
कंपनी के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को 49,499 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत इन स्कूटर के टॉप मॉडल में जाने पर 99,999 रुपये हो जाती है। इसे सिंगल चार्ज करने का खर्च महज 2 से 3 यूनिट बिजली के खर्च के बराबर आता है। यह पढ़ें:👉 सिर्फ ₹3,865 के मंथली EMI में घर लाएं!मिलती है 146km की दमदार रेंज
आपको बता दे कम्पनी का पहला व्हीकल एक क्लासिक ई-स्कूटर है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है जो सिंगल चार्ज पर 160 किमी तक की रेंज दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम्पनी ईवी मार्केट में एंट्री करना चाहती है। यह पढ़ें:👉 सिंगल चार्ज में देती है 236 Km+ की रेंज, किफायती कीमत में मचाया गर्दा
इसके साथ कम्पनी 150 करोड़ का निवेश कर हिमाचल प्रदेश के यूएनए जिले में प्रोडक्शन हाउस का निर्माण करवा रही है जो सालाना 20,00,000 इकाइयों का उत्पादन कर सकता है। यह पढ़ें:👉 लॉन्च से पहले ही लीक हुई इस Electric Scooter की खास डीटेल्स, जानें रेंज और फिचर्स
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 Electric Motorcycle: टॉप 10 शानदार विकल्प आपके हर महीने हजारों रुपये बचाएंगे, देखें इनकी कीमतें