Fujiyama एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसने इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में अपनी शुरुआत किया है। अबतक कंपनी ने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर चुकी है। मार्केट में कंपनी काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला, जिसके कारण अब कंपनी अपने आप को विस्तार देने के बारे में विस्चार किया है। जिसके अनुसार अब वो अपनी कई शोरूम के साथ कुछ और नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने वाली है। वैसे कंपनी ने अपनी कुछ शोरूम ऑलरेडी मार्केट में मौजूद है मगर उनसे अब मार्केट की डिमांड पूरी नहीं हो पा रही। तो चलिए जानते है इसकी विस्तार के बारे में जानते है।
3 नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की करेगी शुरुआत
कम्पनी अब अपनी 3 और नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत करने वाली है। जिसमे कंपनी का लक्ष्य है की 2025 तक उतर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बनाने वाली है जिसकी वार्षिक क्षमता 60,00,000 यूनिट होने वाली है। आपको बता दे की कंपनी की 1400 करोड़ से अधिक रेवेन्यू वाली ग्रुप है। जिसने अबतक काफी वृद्धि किया है। इसके साथ ही कंपनी 800% वृद्धि के साथ काफी आगे आई है।
कंपनी द्वारा अबतक मार्केट में लाई गई है मॉडल
Fujiyama ने अबतक कुछ मॉडलों को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमे इसकी हाई स्पीड वाली मॉडल जिसका नाम ओजोन+ है। जबकि कुछ नॉर्मल स्पीड के साथ आती है जिसमे स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर मॉडल मौजूद है। इनसभी की कीमत बिलकुल आपके बजट में ही आती है, जो करीब ₹49,000 से शुरू होकर ₹98,052 तक की कीमत है। फिलहाल अभी तक कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च नहीं की है, मगर अब कंपनी आने वाले कुछ समय में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक बाइक को डेवलप करने की योजना में लगी है। यह पढ़ें:👉 50,000 रुपये से कम में खरीदने के लिए शीर्ष 3 किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर
नए शोरूम खोलने की है योजना
कंपनी अपने आप को विस्तार देने के लिए अपनी कई नई शोरूम को ओपन करने का लक्ष्य रखा है। जिसमे कंपनी आने वाले 2025 तक मार्केट में करीब 500 शोरूम को खोलने वाली है। इसके साथ ही आपको बताए तो वर्तमान 140 डीलर मौजूद है। इस कंपनी की पहुंच सिर्फ भारत में ही नही बल्कि दूसरे देशों में भी है। जिसमे कंपनी अपने मॉडल को जापान, नाइजीरिया, घाना जैसी देशों में एक्सपोर्ट करती है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
बम्पर ऑफर: मात्र ₹3310 की EMI पर घर लाएं 150 KM रेंज वाला धांसू ई-स्कूटर