Hero Electric Nyx Electric Scooter:- हीरो अपनी दमदार ऑटोमोबाइल के लिए जानी जाती है। वही इसकी मार्केट में काफी पकड़ भी है। हीरो द्वारा अबतक कई ऑटोमोबाइल को लॉन्च किया है और कस्टमर के उम्मीदों पे खरा भी उतरी है। मगर हाल ही में हीरो इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी एंट्री मार चुकी है। अब बहुत जल्द एक और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है।
Hero Electric Nyx Electric Scooter रेंज, पावर और बैटरी
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Electric Nyx होने वाला है। जिसमे आपको बेहतर रेंज मिलने वाली है. कंपनी का दावा है की इसे सिंगल चार्ज पे 85km की दूरी को आसानी से तय किया जा सकेगा। वही BLDC Hub मोटर मिलने वाली है जिसमे 250watt की पावर मिलने वाली है। बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें करीब 1.536kwh की बैटरी कैपेसिटी मिलने वाली है।
Hero Electric Nyx Electric Scooter टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25km/hr की दी गई है। वही इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने के 4 से 5 घंटे का वक्त लगती है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी द्वारा सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च की गई है। जिसमे आपको 2 कलर ऑप्शन मिलने वाले है। वही इसकी ब्रेक की बात की तो इसके फ्रंट और रियर दोनो डिस्क ब्रेक मिलने वाले है। जरुर पढ़ें: मात्र 31,880 रुपए में आती है यह Electric Scooter, 60 Km की मिलेगी रेंज
Hero Electric Nyx Electric Scooter की कीमत
अब बात करते है इसकी कीमत के बारे में तो इसे आप 64,000 रुपए के एक्सशोरूम कीमत पे अपना बना सकते है। इसमें कुछ और एडिशनल चार्ज एड किए जा सकते है। वो आपके एरिया के ऊपर डिपेंड करता है की आप कहाँ से इसे खरीद रहे है। जरुर पढ़ें:मात्र 44,986 रुपए में आज ही खरीदे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
जरुर पढ़ें: मात्र 7 पैसे में 1 KM चलेगी यह फोल्डेबल Electric Cycle, कीमत मात्र इतनी
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |