भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में कई सारी इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियां है जो अपने सेगमेंट में धांसू फिचर्स वाली स्कूटर को पेश कर रही है। ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की इच्छा कर रहे है तो आपको in दिनों स्कूटर्स की खरीद पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं. New Year शुरू होने जा रहा है और Hero ने अपने स्कूटर्स पर शनदार ऑफर पेश कर रही हैं.
हम बात कर रहे हैं Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में. आकर्षक डिजाईन और बेहतर फीचर्स के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश किया गया हैं. लॉन्ग drive वालों के लिए ये एक बेस्ट आप्शन शाबित हो सकता है. Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 110 km की शनदार रेंज देखने को मिलती है.
Hero Vida V1 Pro Electric Scooter New Year Offer
हीरो विडा के इस मॉडल की कीमत 1,26,000 रुपए एक्स शोरूम है. इसकी ऑन रोड कीमत 1,34,320 रुपए है. इसके ऊपर कंपनी शानदार finance ऑफर पेश कर रही हैं. आप इस स्कूटर को मात्र 13,000 रुपए के डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं. बाकी के पैसे आपको EMI के रूप में देने होंगे.
इसे फाइनेंस पर खरीदने में आपको लोन अमाउंट पर 9.7% की वार्षिक ब्याज देना होगा. यह लोन 3 वर्षों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी EMI प्रति महीने 3,804 रुपए बनने वाली है.
Hero Vida V1 Pro Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6000 watt की BLDC मोटर को जोड़ा गया है. इसके साथ ही पावरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक मिलने वाला है. सिंगल चार्ज पर कंपनी 110 km का रेंज क्लेम करती है. इसकी टॉप स्पीड 70 kmph की है.
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |