Hero Vida V1 scooter Discount: यदि आप नए साल पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह पास आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। इस डीजल पेट्रोल के बढ़ती मंहगाई के बीच आप सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी किफायती कीमत और बड़े डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। आपके पास यह आखिरी मौका बचा है। इस पोस्ट में हम डिटेल से जानते हैं कि कैसे Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 31 हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
Hero Vida V1 scooter Discount Offer
दिसंबर महीने में कई सारी कंपनी स्टॉक हटाओ सेल के तहत ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने हेतु काफी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस बीच हीरो Vida V1 scooter पर 31,000 रुपए का विशेष डिस्काउंट लाभ मिल रहा है। ऑफर को वैलिडिटी 31 दिसंबर 2023 तक की है। डिस्काउंट ऑफर में नगद लाभ, वारंटी कवर और भी बहुत कुछ शामिल है।
जानें किस प्रकार से मिल रहा डिस्काउंट
आपको बता दें की Vida V1 स्कूटर में ऑफर के तहत आपको ₹6,500 रुपए की नगद छूट, 5000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 7,500 रुपए का रॉयल्टी बोनस छूट, और 8,259 रुपए का एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी दिया जा रहा है। रॉयल्टी लाभ सिर्फ उन्हीं कस्टमर्स को मिलेगा जिनके पास Vida या Hero Motocorp की दोपहिया वाहन है।
इसके साथ ही आपको 2500 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। और तो और ईवी फर्म 1125 रुपए को एक सदस्यता योजना पेश किया है को खरीददारों को गाड़ी खरीदने के दिन से 6 महीने के लिए फास्ट चार्जर और कनेक्टेड वाहन सुविधाएं तक असीमित पहुंचा देगी।
नगद छूट | ₹6,500 |
एक्सचेंज बोनस | ₹5000 |
रॉयल्टी बोनस छूट | ₹7,500 |
एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी | ₹8,259 |
कॉरपोरेट डिस्काउंट | ₹2500 |
दस्यता योजना | ₹1125 |
कम कीमत में खरीदें Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
दरअसल Vida V1 की कीमत ₹1.26 लाख रुपए एक्स शोरूम है। जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ला सकते हैं। ग्राहकों को 5.99% की कम ब्याज दर के साथ फाइनेंस विकल्प दिया जा रहा है। आप स्कूटर को मात्र 2,429 रुपए की मासिक ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं। फाइनेंस हेतु कई सारे वैकल्पिक कंपनियां मौजूद है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |