अगर आप भी बेस्ट स्कूटर की तलाश में है तो यहां आपको बेस्ट ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। हम बात करने वाले है बेस्ट स्कूटर के बारे में जिसे आप काफी कम डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते है। होली के मौके पर कंपनी शानदार ऑफर पेश कर रही है. इस स्कूटर का नाम Honda Activa 6G H Smart जिसे होंडा ऑटोमोबाइल कम्पनी के द्वारा लॉन्च किया गया है।
Honda Activa 6G H Smart scooter
यह एक बेहतरीन स्कूटर में से एक है जिसे आप मात्र 11 हजार रूपए डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते है। इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें बेहतर पावर वाले इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है। look वाइज काफी स्पोटी और आकर्षक है.
दमदार इंजन से है लैश
इस स्कूटर में आपको 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.84 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
केवल 2938 रुपए की आसान क़िस्त पर खरीदें YAMAHA की Hybrid स्कूटर
बैटरी | 60V, 21Ah पावर लिथियम आयन |
मोटर | 1000 वाट |
रेंज | 70 से 80 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 55 किमी/घंटा |
कीमत | 93 हजार रुपये (एक्स शोरूम) |
डाउनपेमेट | 11 हजार रुपए |
मंथली क़िस्त | 2647 |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
इतना ही नही इसे आपको स्मार्ट फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, स्मार्ट की, साइलेंट विद एससीजी इंजन स्टार्ट, मल्टी फंक्शन यूनिट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ और भी कई सारे ऑप्शन मिलते है। ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
Bullet की ऐसी-तैसी करने आ रही Honda की सबसे ताकतवर स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत
कीमत और ईएमआई प्लान
इस एक्टिवा स्कूटर की टॉप मॉडल की कीमत कम्पनी ने 93 हजार रुपए तक रखे है। लेकिन आप मात्र 11 हजार रुपए डाउनपेमेट कर इसे घर ले जा सकते है। बाकी पैसा आपको लोन के तौर पर अप्रूव कर दिया जायेगा। इस रुपए को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2647 रुपए 9.7 प्रतिशत से अगले 3 साल तक चुकाने होंगे।
प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च हुआ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें नई कीमत और फीचर्स
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |