Honda Activa Electric Big Update: देश की चर्चित स्कूटी निर्माता कंपनी होंडा एक बार फिर से अपनी न्यू खबर को लेकर सुर्खियों में हैं। दरसल अपने सबसे चर्चित स्कूटर Honda Activa की इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर डाली है। लंबे समय से इंतजार कर रहे यूजर्स को honda बड़ी खुशखबरी देने वाला है। लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कंपनी ने खुद एक नया खुलासा किया है.
जानें कब होगी लॉन्च
लगातार तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखकर कंपनी ने यह फैसला सही समय पर लिया है। टू-व्हीलर सेग्मेंट का क्रेज आज वो समय में सर चढ़ के बोल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा आगामी 29 मार्च को Activa Electric स्कूटर की फाइनल घोषणा कर सकता है। हालांकि यह कोई ऑफिशियल जानकारी कम्पनी द्वारा साझा नहीं किया गया है।
मीडिया खबरों की पुष्टि
मीडिया खबरों की पुष्टि एक प्रेजेंटेशन के लीक होने से किया जा रहा है। लोग अटकलें लगा रहे हैं की यह होंडा की इलेक्ट्रिक वर्शन लॉन्चिंग डेट हो सकती है। स्कूटर्स की डिटेल के बारे में भी लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगा।
यह पढ़ें: 👉 EcoDryft ई-बाइक की डिलीवरी शुरू, जानें क्या होगी कीमत, रेंज और फीचर्स
फिक्स्ड बैटरी के साथ आयेगी Activa इलेक्ट्रिक
आपको बता दें की एक इवेंट के दौरान इंटरव्यू में अत्सुशी ओगाटा ने बताया था की, “कंपनी मार्च 2024 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश करने की योजना पर काम कर रही है. यह इलेक्ट्रिक बेस्ड मॉडल होगा। यह भी बताया जा रहा है की अपकमिंग होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में फिक्सड बैटरी पैक देखने को मिलेगी। और इसकी टॉप स्पीड भी लगभग 50 किलोमीटर प्रतिघंटा के आस पास होगा।
यह पढ़ें: 👉 मात्र ₹4,153 में मिल रही 146 Km रेंज वाली E-Scooter! 3 साल की वारंटी के साथ मौजूद
यह भी बताया जा रहा है की Activa Electric को कम्पनी ग्लोबली लॉन्च करने का पूरा प्लान तैयार किया है। इसके साथ ही एशिया, यूरोप और जापान के बाजारों में भी एक साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी की पूरी उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक अवतार में भी यह स्कूटर बाजार में मौजूद ई स्कूटर को कड़ी चुनौती दे सकती है। वैसे आपकी क्या राय है कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
यह पढ़ें: 👉 सिर्फ ₹1250 में बुक करें E-Scooter! मिलेगा 120 Km रेंज, जानें कब से मिलेगी डिलीवरी
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 👉 E-Scooter: लाइसेंस की जरूरत नहीं, बस 10 रुपये के खर्चे में चलेगा 100 Km