आज के समय में भी अगर आप पेट्रोल पे पैसे खर्च करते जा रहे है तो ये बहुत अजीब बात होने वाली है। मार्केट में आपके पास अभी कई शानदार इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन मौजूद है. जिन्हे खरीदकर आप पेट्रोल से छुटकारा पा सकते है। वही आपको बता दूँ की इनकी कीमत भी बिल्कुल पेट्रोल वाले वाहन के आस पास ही होती है फिर आप क्यों पेट्रोल पे पैसे खर्च करते फिर रहे। आज हम जानते है एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो काफी बेहतर रेंज दे सकती है वो भी आपके बजट में..
मिलती है रिमूवल बैटरी का ऑप्शन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास इसकी रिमूवल बैटरी बनाती है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसे इसी वर्ष कुछ महीने मार्केट में ऑनवील किया गया है। इसमें आपको सिंगल चार्ज पे करीब 50km की रेंज देखने को मिलती है। जबकि इसमें 1.47 kwh की लीथियम आयन वाली बैटरी दी गई है। इसके साथ आपको 580 वाट की ब्रशलस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो बेहतर bhp प्रोड्यूस करती है।
2025 तक कंपनी का है लक्ष्य 10 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करना
Honda अपनी इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में बड़ी भागेदारी साझा करना चाहती है, जिसके लिए उन्होंने लक्ष्य रखा है की आने वाले 2025 तक मार्केट में 10 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया जाए। उनका कहना है की हमारा देश जितना जल्दी कार्बन उत्सर्जन से मुक्त होगा उतना ज्यादा हमारे लिए गर्व की बात होगी। जिसको लेकर कंपनी भी अपनी भागेदारी इसमें सुनिश्चित करना चाहती है।
बजट में मिलती है दो राइडिंग मोड्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पे ध्यान देंगे तो इसकी कीमत बिलकुल आपके बजट के अनुसार होने वाले है, जो ₹73,843 के आस पास कीमत हो सकती है। इसमें आपको दो राइडिंग मोड्स भी दिए जाते है, जिसके जरिए इनकी स्पीड को कंट्रोल किया जाता है। पहला राइडिंग मोड नॉर्मल जबकि दूसरा eco होने वाला है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |