Hop Oxo Electric Bike Launch: आज के दौर में हर कोई इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के पीछे बिलकुल पागल हो गए है। जिसका मुख्य कारण है की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को खरीदने के वक्त ही मोटी रकम अदा करनी पड़ती है उसके बाद कोई खास खर्च इसमें नहीं होता। न तो इसमें पेट्रोल की जरूरत होती है और नही इंजन की मेंटेनेंस की।
वही इस आप आसानी से अपने घर पे भी चार्ज कर सकते है और कही भी ट्रेवल कर सकते है। इसी कड़ी के आज आपको जानकारी देने वाले है एक नई दमदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में, जिसका लुक और फीचर खरीदने पे मजबूर कर देगी।
Hop Oxo Electric Bike की रेंज, बैटरी और मोटर पावर
जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उसका नाम Hop Oxo electric Bike होने वाला है। जिसे Hop Electric Mobility द्वारा डेवलप किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको करीब 150km की रेंज मिलने वाली है।
वही इसकी बैटरी पैक की बात करे तो इसमें आपको 3.75 kwh की दमदार लीथियम आयन बैटरी दी गई है। जिसके साथ आपको 6.2 kw की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो 200nm की दमदार पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जरुर पढ़ें: Benling Aura Electric Scooter: कीमत, रेंज, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Hop Oxo Electric Bike की टॉप स्पीड और दमदार फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 90km/hr की टॉप स्पीड दी गई है। वही अब इस बाइक की फीचर्स की बात की तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, स्पीड कंट्रोल, एंटी थेफ्ट सिस्टम और राइड स्टेटस, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए, पार्क असिस्ट, हेलमेट रिमाइंडर, क्रैश अलर्ट, टो अलर्ट, एसओएस अलर्ट, जियो फेंसिंग के साथ साथ 4जी कनेक्टिविटी वाला 5.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी बेहतरीन फीचर से इसे लैस किया गया है।
बैटरी | 3.75 kwh की दमदार लीथियम आयन बैटरी |
मोटर | 6.2 kw की इलेक्ट्रिक मोटर |
रेंज | 150km की रेंज |
टॉप स्पीड | 90km/hr की टॉप स्पीड |
कीमत | 1.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
Hop Oxo Electric Bike की चार्जिंग टाइम, कलर ऑप्शन
कंपनी ये दावा करती है की इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने के लिए आप अपने पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करते हुए किसी भी 16 amp पावर की सॉकेट पर चार्ज किया जा सकता है जिसके जरिए बैटरी पैक मात्र 4 घंटे से भी कम समय में करीब 0 से 80 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज हो जाती है। जरुर पढ़ें: Komaki LY Electric Scooter: सिंगल चार्ज में मिलेगा 85 Km रेंज
वही ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने वाली है जो ट्वाइलाइट ग्रे, कलर कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और पांचवा कलर ट्रू ब्लैक को शामिल किया गया है।
Hop Oxo Electric Bike की कीमत
अब बात करते है सबसे खास और इंपोर्टेंट टॉपिक इसकी कीमत के बारे में तो इसे आप करीब 1.56 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पे अपना बना सकते है। जरुर पढ़ें: Okaya Faast F3: नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर हुआ जारी, मिलेगा 140 Km की रेंज
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q. Hop Oxo Electric Bike की रेंज क्या है?
Ans: 150km की रेंज
Q. Hop Oxo Electric Bike की टॉप स्पीड क्या है?
Ans: 90km/hr की टॉप स्पीड
Q. Hop Oxo Electric Bike की कीमत क्या है?
Ans: इसे आप करीब 1.56 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.
आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Hop Oxo Electric Bike Launch: सिंगल चार्ज पे मिलेगी 150 km की रेंज, जाने कीमत और फीचर्स काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।
यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।
For Celebrity News Update visit: bollywoodhithot
धन्यवाद:)
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |