होंडा एक्टिवा भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में स्कूटर विक्रेता के सबसे पॉपुलर ब्रांड में से एक है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड भी आजकल मार्केट में तेजी के साथ बढ़ रही है। यदि आप भी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हो तो इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कंपनी क्लेम करती है की यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 240km की रेंज देगा।
iVoomi S1 Electric Scooter
iVoomi Energy द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल का नाम iVoomi S1 है। रिपोर्ट की मानें तो इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है. जिससे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसकी रेंज 240 किलोमीटर है, वहीं टॉप स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बैटरी के ऊपर 3 साल की वारंटी ऑफर किया जा रहा है।
बेहतर फाइनेंस की सुविधा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹70000 होने वाली है लेकिन इसके ऊपर कंपनी की तरफ से 100 परसेंट का फाइनेंस ऑफर किया जा रहा है। ICICI Bank, Bajaj finserv जैसे फाइनेंस कंपनियों के साथ इसकी साझेदारी है। कम ब्याज दर के साथ इस स्कूटर को ऑफ फाइनेंस करवा सकते हो।
एडवांस फिचर्स से लैस
स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें इको मोड, राइडर मोड और सपोर्ट मोड शामिल है। इसके अलावा इसमें एडवांस जीपीएस ट्रैकर के साथ “फाइंड माय राइड” का फीचर भी दिया गया है।
मार्केट में ivoomi ने अब अटक अपने 4 वैरिएंट को लॉन्च किया है। जिनमें S1 80, S1 100, S1 240 मौजूद है। राइडिंग रेंज के अनुसार मॉडल्स को भी बांटा गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले समय में होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर दे सकता है। यदि आप भी किफायती स्कूटर की तलाश में है तो यह सपोर्ट रात के लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है.
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Kya ye haridwar me available hai
अहमदाबाद में ये IVOOMI S 1 240 किमी रेंज वाला EV स्कूटर कहा मिल सकता है एड्रेस भेजिए
How to buy sootor in fin
Sir ji ye scooty bharuch (Gujarat) me available hai…?
Kya ye East Delhi Shahdara 110032 kei aas pass available hai tua address or mobile bhejiye
Available in gujrat
kya ye dehradun me available hai
Is this electric scooter available in Rajasthan and in Jaipur city ?
Ivoomi S1 240 is available in Belgaum Karnataka? If yes send me details about dealer address and contact no.
Kya lucknow up me available hai to address bhejiye
Kha milta he