New electric scooter: आप सभी को बता दिया जाए की हमारे भारत देश के बाजारों में आया एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की ola electric की बैंड बजा सकता है और यह अपने नए अंदाज में अपनी जबरदस्त रेंज के साथ और अपनी खास कीमत के साथ मार्केटों में मचा रही है. यह स्कूटर देश के लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसका नाम komaki LY Pro है। इस स्कूटर की शानदार फीचर्स के साथ साथ ही डबल बैटरी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
New Electric Scooter Features
इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स मिल जाएंगे साथ ही इस scooter में तीन गियर मोड्स भी मिल जाएगा।इस स्कूटर की टॉप स्पीड 58 से 62 किलोमीटर के बीच तक आ जाएगी और हां इस scooter को आप पहाड़ी क्षेत्रों में भी ले जा सकते है. और नही फिसले उसके वजह से इस scooter में एडवांस एंटी-स्किड तकनीक से लैस दिया गया है। इसमें आपको एक टीएफटी डिस्प्ले भी मिल जाएगा।आपकी बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें आपको 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिया गया है। इसमें ईको मोड, स्पोर्ट्स मोड और टर्बो मोड का ऑप्शन भी है।
New Electric Scooter Power पॉवर
अब बात करे इसकी पॉवर की तो इसमें आपको दो बैटरी दी जा रही है जिसकी पॉवर 62V32AH रहेगी।इस स्कूटर की दोनो बैटरी को फुल चार्ज करने में केवल 4 से 5 घंटो का वक्त लगता है। अगर आपको इससे भी फास्ट चार्ज करना है तो ड्यूल चार्जर की सहायता से चार्ज कर सकते है।
यह पढ़ें: 👉 महज ₹1979 रुपए में खरीदें! सिंगल चार्ज में मिलेगा 100 Km की रेंज, जानें फीचर्स
बैटरी | 62V32AH पावर लिथियम आयन |
रेंज | 70 से 80 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 58 से 62 किमी/घंटा |
कीमत | 1.37 लाख रुपए (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
New Electric Scooter Price – कीमत
आपको इस scooter की कीमत के बारे में ज्यादा सोचने का मौका नहीं दिया जा रहा है अन्य सभी स्कूटरों की कीमत के अनुसार काफी कम कीमत रखी गई है, जी हां सिर्फ 1.37 लाख रुपए केवल शुरूआती एक्स शोरूम कीमत रखी गई है।
यह पढ़ें: 👉 मिलेगी 120 Km रेंज! घर लाएं मात्र ₹4,481 की आसान किस्तों में..
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 👉 मात्र ₹5,127 में मिल रही 140 Km रेंज वाली ये दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, जल्दी खरीदें
I wish to take test ride in Yavatmal.
Where And How can I?