केवल ₹42,500 कीमत में मिल रहा 130km रेंज वाली Komaki स्कूटर..

भारतीय बाजार में अभी के समय में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसके कारणवश इस मांग को पूरा करने के लिए मार्केट में आपको कई नई और पहले से मौजूद बड़ी से लेकर छोटी कंपनियों ने इस क्षेत्र में अपनी नई नई इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को मार्केट में उतार चुकी है। जिसमे आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी देखन को मिलेगा। इसी कड़ी में आज आपको जानकारी देने वाले है एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो बिल्कुल आपके बजट में आने वाली है।

Komaki XGT KM Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर

जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है उसका नाम Komaki XGT KM Electric Scooter है। जिसमे आपको सिंगल चार्ज पे 130km की दमदार रेंज मिलती है। साथ ही इसमें आपको लीथियम आयन की बैटरी दी गई है, जिसे बीएलडीसी तकनीक पे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है।

Komaki XGT KM Electric Scooter

Komaki XGT KM Electric Scooter की टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम और टायर टाइप

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 45km/hr की टॉप स्पीड मिलती है। वही इसकी बैटरी को चार्ज करने में नॉर्मल चार्जर से करीब 5 घंटे का वक्त लगता है। साथ ही आपको फास्ट चार्जिंग की फैसिलिटी भी इसके आपको दी गई है जिसके जरिए कम समय में चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको मिलने वाले टायर में आगे और पीछे दोनों की व्हील्स में टिबल्स टायर दिया गया है।

120KM की रेंज और धांसू फिचर्स के साथ आ रहा Hop Electric स्कूटर, जानें कीमत
बैटरी लिथियम आयन
मोटर बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर
रेंज 130 किलोमीटर
टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा
कीमत 42,500 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

Komaki XGT KM Electric Scooter की कीमत

वही अब बात करते है अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो इसे खरीदने के लिए आपको करीब ₹42,500 की एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी। इस कीमत में आपको इतनी बेहतर रेंज के साथ में इसकी डिजाइनिंग भी काफी दमदार दी गई है।

मात्र ₹2,438 के EMI पर खरीदें 100km रेंज वाली Gemopai Ryder इलेक्ट्रिक स्कूटर
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

3 thoughts on “केवल ₹42,500 कीमत में मिल रहा 130km रेंज वाली Komaki स्कूटर..”

  1. Being senior citizen I am interested in 3 wheel electric scooter for travelling approx.100km. on each week end.
    pl help to select most economical n much reliable

    Reply

Leave a Comment