आज हम आप सबको एक ऐसे इलेक्ट्रिक scooter के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम Liger Self Balancing Electric Scooter है। यह एक self balancing स्कूटर है जो की बिना किसी स्टैंड और किसी सहारे के खड़े रह सकता है। इस स्कूटर के सेल्फ बैलेंसिंग का कारण यह है की इसमें कई तरह के सेंसर दिए गए है जिससे की इसको अपना बैलेंस बनाने में मदद करता है।
यह स्कूटर पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। इसी कारण से इस scooter को काफी जल्द ही बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते है सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल्स…
कैसे काम करती है यह सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर
इस स्कूटर की ऑटो बैलेंसिंग तब काम करती है जब यह स्टार्ट रहती है और इसके सारे सेंसर्व एक्टिव रहते है।इसका ऑटो बैलेंसिंग तब काम करता है जब यह स्लो स्पीड में होता है. क्योंकि हाई स्पीड में तो तो खुद बैलेंस रहता है।
जब यह स्कूटर बंद रहती है तब इसको खड़ा रखने के लिए इसके पीछे एक स्टैंड दिया जा रहा है जो स्कूटर को बंद करने पर उसके सहारे खड़ा रखने में मदद करेगी। मतलब की राइडर अपने स्कूटर को बिना जमीन पर पैर रखे ही स्कूटर को आगे पीछे ले जा सकता है।
इस तकनीक का नाम बेसिकली ऑर्टिफिशियल इंटीलिजेंस (AI) है। इस स्कूटर में दिए गए सेंसर्स काफी ज्यादा एक्टिव रहते है जो की आसपास का अपना पूरा डाटा कलेक्ट करते रहता है और (AI) इसे प्रोसेस करता है। इस तकनीक के पीछे जायरोस्कोपिक प्रिंसिपल ऑफ फिजिक्स (Gyroscopic Theory) का सिद्धांत कार्य करता है।
चार्जिंग समय
आपको इस scooter को चार्ज करने में सिर्फ 4 से 5 घंटो का वक्त लगेगा और मात्र 1 घंटे के से भी कम वक्त में 0 से 70 फीसद तक चार्ज हो जाएगी।
क्या होगी कीमत
ऐसे तो इस स्कूटर के कीमत के बारे मे अभी तक कंपनी की तरफ से ऑफिशियली जानकारी नहीं दिया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 90,000 रुपए इसकी एक्स शोरूम कीमत हो सकती है। इसकी लॉन्चिंग भी संभावित इस साल की दिवाली तक भारत के मार्केट में लॉन्च हो जाएगी और 2025 तक डिलीवरी भी स्टार्ट कर दी जाएगी।