Matter E-Bike: भारत में लॉन्च हुई पहली बार न्यू गियर वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम matter E-Bike है। यह स्कूटर राइडर के लिए काफी सुविधाजनक है, क्योंकि इस बाइक का डिजाइन ही ऐसा किया गया है की कही भी ले जा सकते है. मतलब की कच्ची सड़क हो या फिर पक्की सड़क हो कही भी बहुत अच्छे से चलाई जा सकती है। ये सब बाते कंपनी अपने पूरे दावे के साथ कही है। आइए हम आप सभी को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और अच्छे से जानकारी दे..
पावर पैक
अब बात करते है इसकी पॉवर की तो कम्पनी अपने पूरे दावे के साथ कही है, की इस स्कूटर में एक इंटीग्रेटेड, हाई एनर्जी डेंसिटी, 5 kWh पावर पैक, मैटर एनर्जी 1.0 मिलता है। इस स्कूटर की बैटरी भारत की पहली लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पैक बनाई गई है जिसमे 5.0 kWh ka बैटरी पैक देता है।
फीचर्स
इस स्कूटर की सबसे खास फीचर्स यह है की 10 से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में कार्य कर सकता है। इस स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 10.5kW का इस्तमाल किया गया है और दोनो पहियों में
डिस्क ब्रेक दिया गया है। लेकिन इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है की इसकी मोटर को मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है।
चार्जिंग
इस स्कूटर को चार्ज होने में केवल 4 से 5 घंटो तक का वक्त लगता है. और इसकी चार्जर कैसी भी मतलब की ज्यादा पॉवर का हो या तो फिर काम पॉवर का हो दोनो से चार्ज कर सकते है। इस स्कूटर में एक स्टैंडर्ड ऑन-बोर्ड 1kW इंटेलिजेंट चार्जर, मैटरचार्ज 1.0 से लैस है और 5A, 3-पिन प्लग पॉइंट पर वाहन को चार्ज कर सकते है।
यह पढ़ें: 👉 170km रेंज वाली Electric स्कूटर खरीदें, मात्र ₹3,008 की आसान EMI प्लान के साथ
कीमत और बुकिंग
इस स्कूटर की कीमत के बारे में अभी तक कुछ भी कंपनी ने अपने तरफ से खुलासा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान लगा सकते हैं कि अगले साल जनवरी से मार्च महीने तक खुलासा कर दी जाएगी।और बात करे इसकी बुकिंग की तो यह भी इसके कीमत के खुलासा के दो तीन महीनों बाद बता दिया जाएगा।मतलब की जून महीनों तक sayad बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी।
यह पढ़ें: 👉 स्मार्टफोन वाले फीचर्स, 143 Km रेंज के साथ, TVS नए वैरिएंट Electric स्कूटर करेगा लांच
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें: 👉 दमदार ऑफर! मात्र ₹10,441 में घर ले जाए, इस 307km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक